मध्यप्रदेश के सतना जिला के अमरपाटन कस्बे में बदमाशों ने 29 लाख रुपयों से भरे एटीएम को उखाड़ कर साथ ले जाने की बात सामने आई है। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि एटीएम जहां मौजूद था वह जगह मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूरी पर था। पुलिस ने बताया कि यह एटीएम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) का था। बता दें कि सीसीटीवी फुटेज में यह साफ दिख रहा है कि बदमाश सफेद रंग की एसयूवी में आए थे और वारदात को अंजाम दे गए। पुलिस आसपास के इलाकों में पूछताछ भी कर रही है।

मामले में पुलिस को जानकारी अगले दिन सुबह मिलीः अमरपाटन पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक आर पी मिश्रा ने बताया कि यह छटना गुरुवार- शुक्रवार की रात की है। उनके अनुसार, चोर सहारा बैंक के निकट एसबीआई एटीएम की मशीन एवं उसमें भरे 29 लाख रुपए को लेकर मौके से फरार हो गए। उन्होंने यह भी बताया कि सुबह जब आसपास के लोगों ने एटीएम केन्द्र को अस्त-व्यस्त देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी।

National Hindi News, 28 September 2019 LIVE Updates, Breaking News: पढ़ें आज की बड़ी खबरें

मशीन को काटने में कटर का किया इस्तेमालः आर पी मिश्रा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में यह दिखाई दे रहा है कि वारदात में शामिल बदमाशों ने पहले एटीएम से नगद नहीं निकलना चाहा। जब नगद नहीं निकला तो वे कटर से पूरी मशीन को ही काटकर साथ ले गए।

एक दर्जन दल लगी है आरोपियों को पकड़ने मेंः थाना प्रभारी ने एसबीआई के अधिकारियों के हवाले से यह बताया गया है कि चोरी किए गए एटीएम में 29,55,400 रुपए थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक दर्जन दल बनाई हैं। इसके साथ कई स्थानों पर तलाशी भी ली जा रही है लेकिन फिलहाल अरोपियों का सुराग नहीं मिला है।