जब लोग गहरी नींद में सो रहे होते थे तब यह किलर दबे पांव उनके करीब जाता और फिर उन्हें हमेशा के लिए मौत की नींद सुला देता। बिहार के समस्तीपुर जिले का एक सनकी साइको किलर लोगों के लिए ऐसा दहशत बन चुका था कि लोगों की रातों की नींद हराम हो गई थी। जिले के विभूतिपुर इलाके में इस किलर ने घर के बाहर सो रहे लोगों को सिलसिलेवार ढंग से मौत के घाट उतारा। यह लोगों की हत्या करने के लिए किसी भारी चीज का इस्तेमाल करता या फिर धारदार हथियार से उनपर हमला करता था। गंभीर बात यह भी है कि नींद में लोगों पर हमला करने से अक्सर लोगों को संभलने तक का समय नहीं मिलता था।
महज 15 दिनों के अंदर इस सीरियल किलर ने 6 लोगों पर बेरहमी से हमला किया। इस हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और 3 अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इधर इलाके में खूनी खेल खेलने वाले इस सीरियल किलर की पुलिस को शिद्दत से तलाश थी लेकिन पुलिस के पास इसके खिलाफ कोई ठोस सुराग नहीं था। बीते 24 मई, 2019 की रात को इस साइको किलर ने दाहो चौक के पास श्रवण कुमार नाम के एक शख्स पर हमला किया। लेकिन इस दिन हमले की यह वारदात इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिस ने जब इस फुटेज को देखा तो हत्यारे के हुलिये को लेकर उसे मजबूत सुराग हाथ लग गए। इस किलर को पकड़ने के लिए रोसड़ा और विभूतिपुर थाने की संयुक्त टीम ने प्रयास शुरू किया। कई जगहों पर छापेमारी की गई। आखिरकार पुलिस ने इस हत्यारे को सलखनी गांव से धर दबोचा। इस साइको किलर की पहचान जगदीश शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके पास से धारदार हथियार और तीर-धनुष भी बरामद किया। हालांकि पुलिस को देख पहले जगदीश शर्मा ने धारदार हथियार से टीम पर हमला कर दिया और इस हमले में कुछ पुलिस वाले जख्मी भी हो गए। लेकिन आखिरकार पुलिस ने जगदीश को काबू कर लिया।
पुलिस के मुताबिक जगदीश रात को सड़कों पर घूमता था। वो अपने घर के बाहर सो रहे लोगों पर हथौड़े से हमला कर उन्हें मौत की नींद सुला देता था। जगदीश शर्मा ने सबसे पहले 5 मई को नीरज नाम के एक शख्स पर हमला किया। इसके बाद इसने इसी महीने में कई लोगों पर एक के बाद एक हमले किए। जगदीश कई बार अपने साथ तीर-धनुष लेकर भी चलता था। बहरहाल अब पुलिस जगदीश के गुनाहों का हिसाब-किताब करने में लगी है। (और…CRIME NEWS)

