बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले से जुड़े लगातार अपडेट्स सामने आ रहे हैं। मुंबई शहर के बांद्रा इलाके में अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर के अंदर चाकू से हमला करने वाले अज्ञात घुसपैठिए की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिल गई है। पुलिस के अनुसार, घटना की जांच के लिए 10 टीम गठित की गई हैं। फिलहाल सैफअली खान की सर्जरी सफलता पूर्वक हो गई है, वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस को छठी मंजिल की सीसीटीवी फुटेज मिली है और सैफ अली का घर 12वीं मंजिल पर स्थित है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि चोर ने घऱ के अंदर जबरन प्रवेश नहीं किया है बल्कि रात के समय वह शायद चुपचाप घुसा है। इन सभी खबरों के बीच इस घटना से जुड़े ऐसे कई सवाले हैं जिनका जवाब मिलना अभी बाकी है।

सवाल नंबर 1- घर में चोर कैसे घुसा?

    शुरुआती जांच में यह बात साफ नहीं हुआ कि चोर कैसे घुसा, हालांकि अब एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है कि जिसमें एक संदिग्ध दिखाई दे रहा है। पुलिस का कहना है कि संदिग्ध फायर एग्जिट सीढ़ियों से घर में घुसा और घंटों तक वहीं रहा। संदिग्ध आरोपी उसी बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है, जिसके 12वें फ्लोर पर सैफ अपने परिवार संग रहते हैं। सवाल यह है कि चोर किसी भी सीसीटीवी में घुसते हुए नहीं देखा जा रहा है। और वह घंटों बिल्डिंग के अंदर कैसे रहा?

    सवाल नंबर 2- कैसे भागा चोर?

      चोर अगर घर में घुसा तो फिर आसानी से भागा कैसे? एक तरफ सैफ अली खान को इतनी चाटें आईं है तो दूसरी तरफ चोर भागने में सफल रहा और भागते समय वह कैमरे में कैद क्यों नहीं हुआ, घर में लगने वाले सीसीटीवी को लेकर भी लोगों के मन में सवाल हैं। सोशल मीडिया पर लोग चर्चा कर रहे हैं।

      सवाल नंबर 3- सैफ के घर में काम कर रहे थे मजदूर, क्या उनमें से है कोई हमलावर?

      एक और ध्यान देने वाली बात यह है कि सैफ के घर पर तीन दिन से फर्श की पॉलिशिंग का काम चल रहा था। उनके घर मजदूर काम कर रहे थे। समझा जा रहा है कि उन्हीं में से किसी ने इस घटना को अंजाम दिया होगा। पुलिस अब इन मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है और उस नौकरानी से भी पूछताछ करेगी, जिसके साथ हमलावर की बहस हुई थी। लेकिन नौकरानी अभी घायल है और हमलावर ने उस पर भी अटैक किया था।

      सवाल नंबर 5- सिक्योरिटी वाला एरिया पर गैलरी में सीसीटीवी नहीं?

      करीना और सैफ के घर के गैलरी में सीटीवी नहीं है? आम तौर पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच करती है मगर इस हमले में अभी तक एक ही सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जो चर्चा का विषय है।

      सवाल नंबर 6- ऑटो से क्यों?

      यह भी जानकारी सामने आई है कि सैफ को लीलीवती अस्पतला उनके बड़े बेटे इब्राहिम ऑटो से लेकर गए थे जबकि घर में लग्जरी कारें हैं, ड्राइवर कहां था? लोगों का यह भी कहना था कि कई स्टाफ हैं तो वे कहां थे?

      इसके अलावा यह भी सवाल किया जा रहा था कि नौकरानी से बहस के समय ही सैफ को आवाज आई औऱ वे वहां पहुंचे और फिर उनपर हमला हुआ, उन्हें 6 जगह चोटें आईं हैं। लोगों का कहना है कि चोरी क्या हुआ और वह नौकरानी से बहस क्यों कह रहा था? खैर, इससे केस से जुड़ी सभी जानकारी आभी जांच के बाद ही सामने आएगी, पुलिस फिलहाल मामले के तह तक पहुंचने में लगी है।