मध्य प्रदेश के सागर जिले की छोटी बजरिया पुलिस चौकी इन दिनों एक लेब्राडोर नस्ल के कुत्ते ‘सुल्तान’ की वजह से सुर्खियों में है। बता दें कि इस कुत्ते का मालिक और उसका पूरा परिवार हत्या के मामले में जेल में बंद हो गया, जिसके बाद यह कुत्ता तीन दिनों तक भूखा-प्यासा था। इसके बाद पुलिस वाले इसे चौकी उठा लाए और अब यही इसका आशियाना बन गया है। चौकी प्रभारी मनीषा तिवारी और पुलिस के जवान ‘सुल्तान’ की देखभाल कर रहे हैं। उसे कभी दूध-ब्रेड तो कभी रोटी के साथ दूसरे खाद्य पदार्थ खाने के लिए दिया जा रहा है।
National Hindi News, 03 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
क्या है मामला: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सागर जिले के बीना कस्बे के छोटी बजरिया पुलिस चौकी क्षेत्र में 21 जून को दो परिवारों के बीच भूमि विवाद में मनोहर अहिरवार ने मनोज अहिरवार के परिवार के पांच सदस्यों की कथित तौर गोली मारकर हत्या कर दी थी। जिसके बाद मनोहर अहिरवार समेत उसके परिवार के सभी छह लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद मनोहर अहिरवार घर में उनका एक पालतू कुत्ता ‘सुल्तान’ ही बचा जिसे दो वक्त की रोटी देने वाला कोई नहीं था। घटना के करीब 3 दिन बाद जब छोटी बजरिया पुलिस चौकी प्रभारी मनीषा तिवारी को ‘सुल्तान’ के बारे में पता चला तो उसको पुलिस चौकी लाया गया।
पुलिस चौकी प्रभारी का बयान: छोटी बजरिया पुलिस चौकी की प्रभारी मनीषा तिवारी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जेल में बंद परिवार के कुत्ते ‘सुल्तान’ को हमने पहले उनके परिजनों और पड़ोसियों से देखभाल करने की बात कही थी लेकिन कोई तैयार नहीं हुआ। जिसके बाद कुत्ते को चौकी लाया गया है और चौकी के कर्मचारी ही उसकी देखभाल कर रहे हैं।