Russia Ukraine war Multiple strikes in Kyiv: रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग (Russia Ukraine war) में क्रीमिया ब्रिज ब्लास्ट के बाद रूस ने पलटवार करते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव समेत ल्वीव, टेरनोपिल और डीनिप्रो शहरों में सोमवार को कई सिलसिलेवार मिसाइल हमले किए। बता दें कि, पुतिन ने क्रीमिया ब्रिज ब्लास्ट (Cremia Bridge Explosion) के लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया था।

रूसी मिसाइल हमलों में आठ की मौत, 24 घायल

एक यूक्रेनी अधिकारी ने स्थानीय न्यूज चैनल बीएनओ न्यूज को बताया कि कीव में रूसी मिसाइलों के हमले के बाद कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 24 लोग घायल हुए हैं। वहीं, एपी ने अपनी रिपोर्ट्स में बताया है कि यूक्रेन की राजधानी कीव (Kyiv Blasts) में सोमवार तड़के कई जोरदार धमाके हुए; जिसमें बाद में मिसाइल हमलों की पुष्टि हुई थी।

कीव के अलावा कई अन्य शहरों में भी हुआ हमला

रॉयटर्स ने बताया कि यूक्रेन (Ukraine) के पश्चिम में ल्वीव, टेरनोपिल और ज़ाइटॉमिर और मध्य यूक्रेन के डीनिप्रो में भी मिसाइल हमले हुए। इससे पहले जब रूस ने यूक्रेन पर एक भीषण विस्फोट का आरोप लगाया था, तभी से माना जा रहा था कि रूस यूक्रेन पर पलटवार कर सकता है। रूस और क्रीमिया को जोड़ने वाले क्रीमिया ब्रिज (Cremian Bridge) ढह गया था और तीन लोगों की मौत हो गई थी।

रूस ने यूक्रेन पर लांच की थी 75 मिसाइलें

यूक्रेन के सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ जनरल वेलेरी ज़ालुज़्नी ने ट्विटर पर लिखा, “आज सुबह करीब 75 मिसाइलें लॉन्च की गईं। उनमें से 41 को हमारी एयर डिफेंस ने बेअसर कर दिया था।” वहीं, यूक्रेन के प्रधानमंत्री डेनिस श्यामगल (Ukrainian Prime Minister Denys Shmyhal) ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि सोमवार को रूसी हमलों में कीव समेत आठ इलाकों में नुकसान हुआ है और जनता की बुनियादी सुविधाओं पर भारी असर पहुंचा है।

हमें धरती के नक्शे से मिटाना चाहता है रूस- ज़ेलेंस्की

राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन भर के अलग-अलग शहरों पर कई हमलों के बाद लोग मारे गए और घायल हुए हैं। ज़ेलेंस्की ने अपने एक वीडियो संदेश में कहा कि यह सुबह हमारे लिए बहुत बुरी है। हवाई हमले के बाद सायरन की आवाज यूक्रेन के आसपास कम नहीं हो रही है… दुर्भाग्य से कई लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं। उन्होंने आगे कहा कि कोई भी अपनी जगहों न छोड़ें, जहां हैं वहीं रहे। राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर कहा कि “रूस हमें धरती के नक्शे से मिटा देना चाहता है।”

बीते दिनों जेपोरिजिया सिटी में हुआ था हमला, हुई थी 13 मौतें

गौरतलब है कि बीते दिनों ही रूसी मिसाइल के हमलों में दक्षिणी यूक्रेन के जेपोरिजिया सिटी (Zaporizhzhia) में एक बच्चे समेत 13 लोगों की मौत हो गई और 11 बच्चों समेत 89 लोग घायल हो गए। यूक्रेन के मुताबिक, शहर को करीब सात मिसाइल हमलों से भारी नुकसान पहुंचा था।