Russian Missiles Strike Ukrainian Zaporizhia City: रूस और यूक्रेन के बीच लगातार खींचतान जारी है। इसी बीच यूक्रेनी अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि रूसी मिसाइल के हमलों में दक्षिणी यूक्रेन के जेपोरिजिया सिटी में एक बच्चे सहित कम से कम 17 लोगों की मौत हो गई। यूक्रेन के मुताबिक, शहर को करीब सात मिसाइल हमलों से भारी नुकसान पहुंचा है।
जेपोरिजिया सिटी में हमले में एक बच्चे समेत 17 की मौत
यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस ने टेलीग्राम पर बताया कि तड़के सुबह शहर के बीचो-बीच में तीन मिसाइलों ने लैंडिंग की। यह जगह देश के साउथ फ्रंट के तोपखाने से सिर्फ 40 किलोमीटर दूर है। यूक्रेन की स्टेट इमरजेंसी सर्विस के मुताबिक “इन हमलों में कुल मिलाकर, 17 लोग मारे गए। उनमें से एक बच्चा भी शामिल है।”
जेपोरिजिया में कई इमारतों को पहुंचा नुकसान
यूक्रेनी अधिकारियों के अनुसार शनिवार को मौतों की संख्या 14 के करीब थी। सोशल मीडिया में सामने आए वीडियो में दिखता है कि हमले में सड़क पर स्थित एक बड़ी सी बिल्डिंग को भारी नुकसान पहुंचा है और उसमें आग लग चुकी है। इसके अलावा, कई और इमारतों को भी हमले में नुकसान पहुंचा है।
यह जानबूझकर किया गया अपराध- राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की
राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने टेलीग्राम पर नाराजगी जताते हुए कहा कि “जेपोरिजिया सिटी पर हर दिन बड़े पैमाने पर रॉकेट हमलों का शिकार हो रहा है और यह एक जानबूझकर किया गया अपराध है।” यूक्रेन हमेशा से इस सिटी पर नियंत्रण मानता रहा है।”
बीते हफ्ते भी हुआ था हमला
यूक्रेन के नियंत्रण वाला जेपोरिजिया सिटी रूस द्वारा सबसे ज्यादा निशाना बनाया जाता रहा है। बीते दिनों इस शहर के बारे में मॉस्को ने दावा किया है कि उसने इस इलाके पर कब्जा कर लिया है। हालांकि, उसकी सेना अभी तक इस इलाके पर नियंत्रण नहीं रख रही है। इससे पहले भी जेपोरिजिया सिटी पर पिछले हफ्ते हुए हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए थे। पिछले हफ्ते हुए इस हमले में आम नागरिकों के एक काफिले को निशाना बनाया गया था, जो कि जेपोरिजिया सिटी से गुजर रहा था।