दिल्ली में रोहिणी के प्रेम नगर इलाके से दर्दनाक खबर सामने आ रही है, यहां सोमवार को 38 साल के एक शख्स ने अपने परिवार के सामने पिस्तौल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान प्रशांत कौशिक के रूप में हुई है, जो खराद की दुकान में काम करता था। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, आर्थिक तंगी से जूझ रहा कौशिक सोमवार सुबह घर पर शराब पी रहा था कि तभी उसने अपने सिर के दाहिने हिस्से में गोली मार ली।

Saurabh Rajput Murder: लाश को ठिकाने लगाने की थी अलग प्लानिंग, इस कारण घर में पड़ा रह गया ड्रम, चौंकाने वाला खुलासा

पत्नी और बच्चों के सामने खुद को मारी गोली

अधिकारी ने आगे बताया कि कौशिक ने अपनी पत्नी, 13 साल की बेटी और 15 साल के बेटे के सामने आत्महत्या की। पुलिस अधिकारी ने बताया, “वह (कौशिक) वित्तीय समस्याओं के कारण तनाव में था। उस पर कर्ज था और एक महीने से अधिक समय से उसके पास नियमित काम नहीं था।”

उन्होंने आगे बताया, “हम इस पहलु की भी जांच कर रहे हैं कि उसने (कौशिक ने) पिस्तौल कहां से खरीदी।” अधिकारी ने बताया कि अपराध और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल की जांच कर साक्ष्य एकत्र किए हैं। उन्होंने बताया कि कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और परिवार ने अब तक किसी पर कोई संदेह नहीं जताया है।

कहीं फ्रिज में मिली लाश तो कहीं प्रेशर कुकर में पकाए गए शव के टुकड़े; झकझोरती हैं ‘रिश्तों के कत्ल’ की ये घटनाएं