बिहार के बेगूसराय में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जो आरोपियों ने खुद बनाया था। बताया जा रहा है कि 5 आरोपियों ने शराब नहीं पहुंचाने 2 युवकों के साथ मारपीट की। साथ ही, थूक चाटने के लिए मजबूर किया। इसके अलावा लोगों में दहशत फैलाने के मकसद से वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। फिलहाल पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 2 आरोपी अभी फरार हैं।

अपहरण कर अंजाम दी वारदात: पुलिस के मुताबिक, यह पूरी वारदात खोदबंदपुर थाना क्षेत्र के मेघहौल की है। आरोपी और पीड़ित पक्ष के बीच एक गाड़ी को लेकर विवाद चल रहा था। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने एक गाड़ी ट्रांसफर करने के बहाने पीड़ितों से शराब पहुंचाने का काम कराने की कोशिश की थी। पीड़ितों ने विरोध जताया तो आरोपियों ने उन्हें किडनैप कर लिया।

National Hindi News, 09 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पहले मारा-पीटा, फिर की अभद्रता: पुलिस ने बताया कि पीड़ितों की पहचान समीर कुमार और पिंटू के रूप में हुई है। पिंटू के मुताबिक, पांचों आरोपियों ने सबसे पहले उन्हें किडनैप किया और सुनसान जगह ले गए। इसके बाद उनके साथ मारपीट की गई। साथ ही, थूक चाटने के लिए मजबूर किया गया।

Bihar News Today, 09 June 2019 Live Updates: बिहार से संबंधित हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पूरी घटना का वीडियो बनाया: पीड़ितों ने बताया कि वारदात को अंजाम देते वक्त आरोपियों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। उस दौरान आरोपी कह रहे थे कि इस वीडियो को वायरल करेंगे, जिससे दूसरे लोग भी उनके खिलाफ सिर नहीं उठा पाएंगे।

3 आरोपी गिरफ्तार: पुलिस ने बताया कि यह वारदात गाड़ी के विवाद को लेकर अंजाम दी गई। इस मामले की सूचना मिली थी कि कुछ लोगों ने 2 युवकों की पिटाई की। फिलहाल तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। हालांकि, गिरफ्तारी के वक्त यह वीडियो सामने नहीं आई थी। वीडियो मिलने के बाद वारदात में शामिल अन्य दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।