जाने-माने रैपर बादशाह ने क्या अपने सोशल मीडिया पर फर्जी फॉलोअर्स बनाए हैं? सवाल इसलिए क्योंकि चर्चित Fake Followers Racket Case में रैपर बादशाह पर अब क्राइम ब्रांच का शिकंजा कस सकता है। बादशाह शुक्रवार (07-08-2020) को मुंबई क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पहुंचे। न्यूज एजेंसी ‘ANI’ के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने बादशाह से पूछने के लिए 238 सवालों की बड़ी फेहरिस्त तैयार की है। बादशाह से 238 सवाल पूछे गए हैं।
क्राइम ब्रांच यह समझना चाहती है कि सोशल मीडिया पर कैसे उनके गाने को लाखों व्यूज मिल रहे हैं लेकिन कमेंट की संख्या महज सैकड़ों में ही क्यों है? क्राइम ब्रांच का आरोप है कि बादशाह के एक गाने ‘पागल है’ को एक दिन में 75 मिलियन व्यूज मिले हैं लेकिन गूगल इस दावे से इनकार कर रहा है। क्राइम ब्रांच बादशाह के इन दावों की जांच करना चाहती है।
क्राइम ब्रांच ने बादशाह से उनके फॉलोअर्स की सूची भी मांगी है। इस मामले में कोयना मित्रा ने शिकायत दर्ज कराई है। क्राइम ब्रांच ने कोयना मित्रा के बयान दर्ज किये हैं। इस मामले में पुलिस ने 20 लोगों से पूछताछ भी की है। आपको यह भी बता दें कि गृह मंत्रालय ने इस मामले में पहले ही मुंबई पुलिस को जांच करने के निर्देश दिये थे।
दरअसल इंडियन आइडल प्रतिभागी रह चुकी भूमि त्रिवेदी ने अपने नाम से चल रहे एक फर्जी अकाउंट के बारे में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद मुंबई पुलिस ने इसकी जांच की और पाया की कई सेलेब्रिटीज के लाखों फर्जी फॉलोवर्स पीआर एजेंसीज द्वारा वर्चुअल तरीके से तैयार किए गए हैं। महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए साइबर सेल और क्राइम ब्रांच को जांच का आदेश दिया था।
बादशाह पर आरोप है कि उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट्स @badboyshah पर फर्जी फॉलोवर्स बढ़ाए हैं। इससे पहले बादशाह को 3 अगस्त को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन वे निजी वजहों का हवाला देकर जांच के लिए नहीं पहुंचे थे। फेक फॉलोवर्स केस में बॉलीवुड की कुछ टॉप एक्टर और एक्ट्रेस को भी जांच के लिए बुलाया जा सकता है। इनमें निर्माता, निर्देशक, एक्ट्रेस के अलावा मेकअप आर्टिस्ट, कोरियोग्राफर, असिस्टेंट डायरेक्टर से लेकर राजनेताओं तक के नाम भी शामिल हैं। बता दें कि ऐसे फेक फॉलोवर्स को इंस्टाग्राम की भाषा मे “Bots” कहा जाता है।
