गुजरात के अहमदाबाद से मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बुधवार को पुलिस ने नाबालिग बहन से रेप करने के आरोप में 26 वर्षीय भाई के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोप है कि भाई ने रेप के बाद बहन को जान से मारने की भी धमकी दी थी। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है, ‘उसका भाई पैरेंट्स की मौत के बाद उसे ले गया था और वह अकेले ही उसका पूरा ध्यान रखता था, इसलिए बार-बार रेप करने बाद भी वह चुप रही।’

तीन महीने तक पीड़िता को मासिक धर्म नहीं होने के बाद उसकी भाभी चेकअप के लिए पीड़िता को अस्पताल लेकर गई। इसके बाद पीड़िता ने सब सच बताने का फैसला किया। शिकायत मिलने के तुरंत बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ पोक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया है। इंडिया टुडे के मुताबिक, पीड़िता ने बताया कि सबसे पहले 29 जनवरी 2019 को भाई ने जबरदस्ती की और धमकी दी कि अगर वह किसी को इस बारे में बताएगी तो उसे जान से मार देगा।

नाबालिग ने पुलिस को बताया कि इसके बाद भाई ने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। जब भी वह घर में अकेली होती थी या जब भी उसकी पत्नी सो रही होती थी वह ऐसा ही करता था। पीड़िता, अपने भाई और भाभी के साथ किराए के घर में रहती है। पीड़िता जब एक साल की थी तो उसके पिता का निधन हो गया था और आठ साल की उम्र में उसकी मां मर गई थी।

दूसरी तरफ, एक ऐसा ही मामला अहमदाबाद से सामने आया था, जिसमें पीड़िता ने अपने पिता पर ही रेप करने का आरोप लगाया था। दरअसल पीड़िता गर्भवती हो गई थी और उसने अस्पताल में एक बेटे को जन्म दिया था। इसके बाद पीड़िता से उसके बच्चे के पिता के बारे में पूछा गया था जिसके बाद पीड़िता ने आप बीती परिजनों को बताई थी और पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस को पीड़िता ने बताया था कि जब भी उसकी मां घर से बाहर जाती थी, आरोपी उसके साथ ऐसा करता था।