उदयपुर : थाईलैंड से आई युवती को मारी गोली, देर रात होटल से निकली थी बाहर
Foreigner Shot in Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में शनिवार तड़के विदेशी युवती को आपराधिक तत्वों ने सरेआम गोली मार दी। फिर तीन लड़कों ने उसे एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया और खुद फरार हो गए। गोली युवती के बायें हाथ के नीचे पसलियों में लगी है। मामला संदिग्ध मानते हुए निजी अस्पताल प्रबंधन ने युवती को सरकारी महराणा भूपाल हॉस्पिटल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घायल विदेशी युवती की पहचान मिस थाई थेम चुक के रूप में हुई है। 24 वर्षीय युवती थाईलैंड की रहने वाली है। घटना की सूचना पाकर जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पाया कि वो नशे में धुत थी। उसने पूछताछ में सहयोग नहीं किया।
अधिकारी ने बताया कि वो बीते चार दिनों से अपने दोस्त के साथ शहर के उदयपोल स्थित होटल में ठहरी हुई थी। ऐसे में उसके दोस्त से भी पूछताछ की जाएगी। घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। युवती के मोबाइल की भी जांच होगी।
एसपी ने बताया कि सुबह एमबी अस्पताल की ओर से सूचना मिली कि एक विदेशी महिला को घायल अवस्था में लाया गया है। उन्होंने बताया कि पेसिफिक मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस से तीन लड़के युवती को लेकर आए थे। फिर वो उसे छोड़कर भाग गए।
पीड़ित युवती की महिला दोस्त ने पुलिस को बताया कि वो देर रात किसी अन्य दोस्त से मिलने की बात कहकर होटल से निकली थी। उन्होंने रात के साढ़े 8 बजे के करीब साथ खाना खाया था। पुलिस ने पूरे मामले में होटल संचालक और बार टेंडर से भी पूछताछ की है। हालांकि, युवती के बाहर निकलने के कारण का पता नहीं चल पाया है।