अब तक आपने चोरी की कई वारदातों के बारे में सुनी होगी। लेकिन आज हम जिस चोरी की घटना के बारे में आपको बता रहे हैं उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। यह ऐसे चोर थे जिन्होंने चोरी के लिए खर्च किये थे 87 लाख रुपए। जी हां, इसी साल फरवरी के महीने में राजस्थान के जयपुर से यह हैरान कर देने वाली घटना सामने आई थी। यहां चोरों ने एक मशहूर चिकित्सक के बंगले में घुसकर चोरी की थी। इस चोरी को अंजाम देने के लिए चोरों ने 3 किलोमीटर लंबा सुरंग भी बनाया था।

यह पूरी कहानी किसी हॉलीवुड क्राइम थ्रिलर से कम नहीं है। उस वक्त पुलिस ने जानकारी दी थी कि डॉक्टर सुनीत सोनी जयपुर के वैशाली नगर इलाके में रहती थीं। उन्होंने 24 फरवरी को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि कुछ चोर एक सुरंग बनाकर उनके बेसमेंट में घुसे थे और उन्होंने वहां एक बक्से में रखे चांदी की चोरी कर ली थी।

शिकायत मिलने के बाद पुलिसिया तफ्तीश शुरू हुई। खुलासा हुआ कि चोरों ने सबसे पहले सुनीत सोनी के घर से कुछ ही दूर पर एक खाली प्लॉट 87 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद चोरों ने प्लॉट की जमीन के नीचे से सुरंग बनाना शुरू किया। सुरंग बनाने का काम 3 महीने तक चला था। तीन महीने तक लगातार प्रयास के बाद चोरों का यह सुरंग चिकित्सक के बेसमेंट तक पहुंच गया। इसके बाद चोर इसी सुरंग के रास्ते चिकित्सक के घर में बने बेसमेंट तक पहुंचे थे और उन्होंने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया था। चोर बेसमेंट में रखे चांदी की ईंटें चुरा ले गये थे।

उस वक्त चिकित्सक ने कहा था कि उन्होंने सुरक्षा को देखते हुए चांदी का यह बक्सा बेसमेंट में रखा था। बेसमेंट की जमीन में इस बक्से को गाड़ दिया गया था। लेकिन चोरों ने वहां पहुंचकर हाथ साफ कर दिया था। बक्से को तोड़कर चोर सभी चांदी की ईंटें ले गए थे। पुलिस ने बताया था कि बक्से को जमीन में गाड़ने के बाद टाइल्स से ढक दिया गया था। चोरों ने लोहे से बने चदरे का इस्तेमाल प्लॉट को ढकने के लिए किया था ताकि सुरंग की खुदाई का किसी को पता ना चल सके। यह सुरंग 20 फीट लंबा और 10 फुट गहरा था।