राजस्थान के झालावाड़ जिले में हाथापाई के बाद 60 साल के एक व्यक्ति ने अपने बेटे की कथित तौर पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि घटना जिले के पिरवा क्षेत्र के धतुरिया कलां गांव में सोमवार की रात हुई। एक अधिकारी ने बताया कि कल रात खाना खाने से पहले राम सिंह नायक और उनके 35 वर्षीय बेटे मथुरा लाल नायक के बीच किसी बात को लेकर हाथापाई हो गई, जिसके बाद राम ने कथित तौर पर अपने बेटे को कुल्हाड़ी से सिर पर पीछे से मारा। पियरा थाना प्रभारी रामकिशन मेघवाल ने बताया कि अंदर खाना बना रही मथुरा लाल नायक की मां दौड़कर बाहर आयी और बेटे को खून से लथपथ पाया।

उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद 60 वर्षीय व्यक्ति मौके से भाग गया और अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति के चार बेटों में मथुरा तीसरा था। मेघवाल ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के बाद मंगलवार सुबह परिजनों को सौंप दिया गया है और आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं।

पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के आगरा में भी इसी तरह का एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। आगरा के खंदौली इलाके में एक लड़की को उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर मौत के घाट उतार दिया था। जानकारी के मुताबिक आरोपी ने एक तरफा प्यार में लड़की को काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक पीड़िता को परेशान करता था। जैसे ही वह घर से बाहर निकलती तो उसके साथ चार पांच लोग भी बाहर जाते थे। लेकिन शनिवार को रहनुमा पानी भरने जाने के वक्त दिलीप को अकेली मिली जिसके बाद मनचले प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार दिया।

भाषा के इनपुट के साथ।