राजस्थान के ब्यावर जिले में युवक-युवती ने बुधवार शाम को एक कुएं में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि भोजपुरा गांव में बुधवार शाम को नेमसिंह (22) और सुनिता (19) ने एक खेत में बने कुएं में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या की।
साकेत नगर थाने के हेडकांस्टेबल जगमोहन ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलने पर पुलिस और सिविल डिफेंस की टीम ने देर रात शवों को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये राजकीय अस्पताल पहुंचाया।
उन्होंने आग बताया कि बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जगमोहन ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध था।