पंजाब के फिरोजपुर से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां दुलचीके गांव के मेले में झूला टूटने से एक नाबालिग की मौत हो गई वहीं दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, तीन युवक झूले पर थे तभी अचानक उनके गले में रस्सी फंस गई। जिसके कारण तीनों युवक झूले से नीचे गिर गए। इस बीच झूला उनसे टकराता रहा। जिससे नाबालिग की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद झूले का मालिक फरार हो गया। घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और मृतक के परिजन के बयान के आधार पर झूले के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

16 साल के अमनदीप की मौत

मृतक का नाम अमनदीप है। वह 16 साल का है। अमनदीप के परिजन गमगीन है। अमनदीप के पिता का कहना है कि उनकेा बेटा मेला देखने गया था। मेले में भीड़ थी। झूला लगा था। अमनदीप और दो अन्य किश्ती वाले झूले में झूल रहे थे। इसी बीच रस्सी टूटी और उनके गले में फंस गई। जिसके बाद तीनों नीचे गिर गए।

इसके बाद भी झूले के मालिक ने झूला चालू रखा। जिससे तीनों युवक झूले से टकराते रहे। इस कारण तीनों को काफी चोटें आईं। काफी देर तक किसी ने उन्हें उठाया भी नहीं। अगर मालिक ने समय रहते झूला बंद कर दिया होता तो शायद युवक की जान बच जाती।

झूला मालिक के तलाश में पुलिस

इसके बाद कालूवाला गांव के कुछ लोगों ने अमनदीप को उठाया और फिरोजपुर के प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर्स ने चेकअप के बाद उसे सिविल अस्पताल भेज दिया। जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। थाना सदर प्रभारी रवि चौहान ने अमनदीप की मौत की पुष्टि की। फिलहाल पुलिस झूला मालिक की तलाश कर रही है। पुलिस ने इन सभी झूला मालिकों के नामों की लिस्ट प्राप्त कर ली है। फिलहाल आगे की जांच चल रही है।

Israel Hamas War: हमीरपुर के मौलवी को भारी पड़ी हमास की तरफदारी, UP Police ने धरदबोचा