पुणे शहर के एक इंग्लिश मीडियम के एक प्राइवेट स्कूल के शिक्षक को 11 साल के एक छात्र से छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना की की पोल खुद छात्र ने खोली है।

पीटीआई-भाषा के अनुसार, उन्होंने आगे बताया कि 39 साल के डांस टीचर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

शर्मनाक! गैंगरेप के बाद गर्भवती हुई पीड़िता, 5 महीने बाद हुई दर्दनाक मौत, कमजोर दिलवाले न पढ़ें कलेजा कंपाने वाली कहानी

गलत तरीके छूने का आरोप

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आगे बताया, ‘‘सोमवार को आरोपी शिक्षक ने 11 साल के छात्र को गलत तरीके से छुआ। इसके बाद छात्र ने स्कूल काउंसलर से संपर्क किया, जिन्होंने स्कूल प्रिंसिपल को इसकी जानकारी दी। इसके बाद छात्र के माता-पिता और पुलिस को इसकी सूचना दी गई।’’

Noida: प्ले स्कूल के टॉयलेट में मिला हिडन ‘स्पाई कैमरा’, महिला शिक्षकों को लाइव देखता था डायरेक्टर, ऐसे खुली पोल