इस मशहूर प्रोड्यूसर पर एक एक्ट्रेस ने कुछ ही दिनों पहले आरोप लगाया था कि उसने उन्हें दबोच लिया था और फिर मास्टरबेट करते हुए उनसे कहा था कि इंडस्ट्री में अभिनेत्रियों को ऐसा करना पड़ता है। अभिनेत्री ने अदालत में यह बयान दिया था। ‘The English Patient’, ‘Shakespeare in Love’ जैसी चर्चित फिल्में बनाने वाले हॉलीवुड के मशहूर निर्माता harvey weinstein पर अब तक 80 से ज्यादा महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। बीते सोमवार को harvey weinstein को यौन अपराध के 2 मामलों में दोषी पाया गया है।
अदालत में जब ज्यूरी अपना फैसला सुनाने के लिए पहुंचे तब यह प्रोड्यूसर अपने वकीलों के बीच बैठा था। ज्यूरी ने बताया कि उन्हें यौन अपराध के फर्स्ट डिग्री और दुष्कर्म के थर्ड डिग्री चार्ज में दोषी ठहराया जाता है। ज्यूरी द्वारा दोषी ठहराए जाने के बाद harvey weinstein ने अपने वकीलों से तीन बार कहा कि ‘लेकिन मैं निर्दोष हूं।’ बता दें कि इस मामले में 27 साल जेल की सजा है।
इधऱ ज्यूरी द्वारा फैसला सुनाए जाने के बाद जस्टिस James M. Burke ने ज्यूरी को धन्यवाद दिया। लेकिन ज्यूरी के फैसले से harvey weinstein दंग रह गया। harvey weinstein कोर्ट से बाहर निकलने तक के लिए भी तैयार नहीं था। बाद में उसे हथकड़ियां पहना कर अदालत से बाहर निकाला गया। जज ने बताया कि harvey weinstein को अभी जेल में रहना होगा।
इस फैसले के बाद harvey weinstein ने सीने में दर्द की शिकायत भी की। जिसके बाद उसे Bellevue Hospital Center ले जाया गया। बता दें कि अमेरिका में जैसे-जैसे ‘मी टू’ आंदोलन का ख़ुमार चढ़ने लगा, तो अपने ज़माने के सफल निर्माता और निर्देशक हारवे के विरुद्ध फ़िल्मों में यौनाचार की शिकार नई नवेली युवतियों ने शिकायतें दर्ज करानी शुरू कर दी।
आरोप है कि हारवे ने एक दशक में फ़िल्मों में कदम रखने वाली दर्जनों महिलाओं को अपनी चालबाजी का शिकार बनाया। इनमें से 80 महिलाओं ने यौनाचार की शिकायत की थीं। लॉस एंजेल्स की अदालत में अभी और मामले लंबित हैं। मशहूर हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली भी Harvey Weinstein पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं। ऐसा माना जाता है कि हॉलीवुड में ‘मी टू’ मूवमेंट की शुरुआत के पीछे वेंस्टीन बड़ी वजह रहे हैं।

