महाराष्ट्र के ठाणे में एक बड़े अफसर के बेटे ने अपनी गर्लफ्रेंड को गाड़ी से कुचलने की कोशिश की। उसे मारने के इरादे से हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। ये लड़का महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (MSRDC) के एमडी का बेटा अश्वजीत गायकवाड़ है और इसने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया सिंह को मारने की कोशिश की। अब पीड़िता ने खुद ही इस मामले के बारे में विस्तार से सबकुछ बताया है।

क्या हुआ था घटना वाले दिन?

इंस्टाग्राम पर प्रिया ने लिखा कि मुझे सोमवार सुबह को मेरे बॉयफ्रेंड का फोन आया। उसके बाद मैं उसे मिलने गई, वो अपने परिवार के साथ एक फक्शन में था। वहां पर हमारे ग्रुप के कुछ कॉमन फ्रेंड्स भी आए हुए थे। मैंने वहां देखा कि मेरा बॉयफ्रेंड अजीब हरकते कर रहा था, उसका बिहेवियर नॉर्मल नहीं लग रहा था। मैंने उससे पूछा अगर सब ठीक है, फिर मैंने ही उसे अकेले में मिलने को कहा। वो मुझ से मिलने तो आया, लेकिन साथ में उसका दोस्त रोमिल पटेल भी आया। मैंने अश्वजीत से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसका दोस्त बार-बार डिस्टर्ब करता रहा, उसने मुझे कई बार इंसल्ट भी किया।

प्रिया ने आगे बताया कि मेरे बॉयफ्रेंड ने भी गाली देना शुरू कर दिया, मैंने रिक्वेस्ट की कि ऐसी भाषा में बात मत करो। इसके बाद जो हुआ, वो मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। उसने मुझे थप्पड़ मार दिया, मेरा गला दबाया। मैंने उसे धक्का देने की कोशिश की तो उसने मेरा हाथ काटा और फिर मेरे बाल पकड़े। उसके दूसरे दोस्त ने फिर बीच में आकर मुझे धक्का दे दिया। मैं कुछ समझ पाती उससे पहले तो ये लोग अपनी गाड़ी की तरफ भागने लगे। मैं तुरंत उस गाड़ी की तरफ गई क्योंकि मुझे मेरा फोन और पर्स चाहिए था। असल में मेरे बॉयफ्रेंड लड़ाई के वक्त मेरा फोन और पर्स अपनी गाड़ी में फेंक दिया था।

पीड़िता को मिली धमकी?

पीड़िता के मुताबिक इसके बाद ही उसके बॉयफ्रेंड ने अपने ड्राइवर को बोला कि गाड़ी चढ़ा दो। इस बारे में प्रिया कहती हैं कि उसकी गाड़ी ने मुझे किनारे से टक्कर मारी और मेरे सीधे पैर पर चढ़ा दी। मैं 20 मिनट तक दर्द से करहाती रही। मेरे पास ना फोन था ना मेरा पर्स। फिर एक अनजान शख्स ने पुलिस को सूचना दी और मेरी मदद की। उतनी देर में अश्वजीत का ड्राइवर भी वापस आ गया, वो चेक करना चाहता था कि मैं जिंदा हूं या मर गईं। उसने जब देखा कि कोई मेरी मदद कर रहा है, उसने मुझे अपनी गाड़ी में बैठा लिया और धमकी दी कि पुलिस को बताने से कुछ नहीं होगा।

अभी के लिए प्रिया अस्तपाल में भर्ती है, उसके पैर में फ्रैक्चर है, हाथ और सिर पर भी कई चोटें हैं। पुलिस द्वारा FIR दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।