तिहाड़ जेल में सजा भुगत रहे एक कैदी ने जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इस कैदी का आरोप है कि सुपरिटेन्डेंट और अन्य अधिकारियों ने उसे प्रताड़ित किया और जबरदस्ती उसकी पीठ पर ‘अल्लाह’ लिख दिया। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह कैदी जेल नंबर-3 में कैद है और उसके साथ यह घटना कुछ दिनों पहले हुई है।

मिली जानकारी के मुताबिक जेल में पहले कैदी की पीठ को चूने से जलाया गया और फिर उसपर ‘अल्लाह’ लिख दिया गया। कैदी की शिकायत के बाद उसे जेल की उच्च सुरक्षा वाली सेल में डाल दिया गया है। इधर इस पूरे मामले को लेकर जांच भी शुरू कर दी गई है।

हालांकि पुलिस इस कैदी के आरोपों को अभी काफी संदिग्ध मान रही है। पुलिस को यह अंदेशा है कि जेल में बंद कैदी ने जेल के अंदर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मकसद से इस घटना को अंजाम दिया है। अधिकारियों का मानना है कि कैदी ने खुद ही अपनी पीठ पर ‘अल्लाह’ लिखा है और माहौल बिगाड़ने के लिए वो जेल प्रशासन पर आरोप मढ़ रहा है।जेल प्रशासन ने भी इस कैदी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

बहरहाल इस कैदी ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि उसकी पीठ पर चूने से लिखा गया है। लेकिन जेल में चूना आया कैसे? पुलिस इसकी भी जांच कर रही है। इसके अलावा जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की गहरी तफ्तीश भी की जा रही है ताकि मामले की सच्चाई उजागर हो सके।

[bc_video video_id=”5802964347001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

आपको याद दिला दें कि कुछ ही महीनों पहले तिहाड़ जेल के और कैदी ने जेल प्रशासन पर आरोप लगाया था। उस वक्त इस कैदी ने कहा था कि उसके साथ मारपीट कर गर्म लोहे से उसके पीठ पर ओम लिखा दिया गया था। हालांकि बाद में जेल प्रशासन ने इस कैदी के सभी आरोपों का खंडन कर इसे गलत बताया था। (और…CRIME NEWS)