हरियाणा के कुरुक्षेत्र की रहने वाली इस लड़की को अच्छी नौकरी का झांसा देकर कई लोगों ने अपनी हवस का शिकार बनाया। इस मामले में पीड़ित लड़की की तरफ से बीते सोमवार (27 मई, 2019) को गुरुग्राम के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया है। 19 साल की पीड़ित लड़की का कहना है कि दिसंबर साल 2018 से ही उसे नौकरी का लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म किया जा रहा है। इस मामले में लड़की की 42 साल की मां ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उनकी बेटी इस वारदात के बाद से काफी सहमी हुई है और उसने रविवार को उन्हें इस पूरे मामले से अवगत कराया।

बच्ची की मां के मुताबिक उनकी बेटी सोनीपत में एक निजी कंपनी में जॉब करती थी। पिछले साल दिसंबर के महीने में उसकी मुलाकात 40 साल के सुनील साहा से हुई। सुनील ने उनकी बेटी से वादा किया कि वो जल्दी ही गुरुग्राम में उसे अच्छी नौकरी दिला देगा। इसके बाद जब सुनील के कहने पर उनकी बेटी साक्षात्कार के लिए गुरुग्राम पहुंची तो सुनील उसे सिकंदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक होटल में ले गया और उसके साथ उसने वहां बलात्कार किया। इसके बाद सुनील साहा ने लड़की से कहा कि वो नौकरी के सिलसिले में मानेसर जाकर नवीन चौहान से मिले। जब लड़की 37 साल के नवीन से मिलने मानेसर पहुंची तो इस बार नवीन ने भी उसके साथ दुष्कर्म किया।

इसके बाद नवीन चौहान ने उसे अच्छी नौकरी दिलाने के नाम पर 35 साल के एक शख्स राजा बाबू के पास भेजा। लेकिन यहां भी लड़की के साथ धोखा हुआ नवीन ने उसका यौन शोषण किया। लड़की अपने साथ हुई इस ठगी से बिल्कुल टूट गई और अप्रैल के महीने में वो घर वापस आ गई। अब इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य मामलों में केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अभी तथ्यों की जांच की जा रही है और जांच पूरी होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)