इस युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को जिंदा जला दिया। यह मामला झारखंड की राजधानी रांची का है। 24 साल का यह युवक रांची के रिम्स में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। बीते शनिवार (18 मई, 2019) को रांची के रातू पुलिस स्टेशन से करीब 20 किलोमीटर दूर इस युवक को उसकी गर्लफ्रेंड ने उसकी कार में ही जिंदा जला दिया। ‘द टेलीग्राफ’ की खबर के मुताबिक इस अगलगी में 24 साल के दीपक साहू का चेहरा और उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया है। बताया जा रहा है कि दीपक साहू का 26 साल की सुशीला कुमारी मुंडा के साथ संबंध था। लेकिन जब दीपक साहू ने सुशीला को अपनाने से इनकार कर दिया तब सुशीला ने कार में पेट्रोल छिड़कर अपने बॉयफ्रेंड को आग के हवाले कर दिया। घटना के वक्त कार में सुशीला भी मौजूद थी लेकिन वो वहां से सही-सलामत निकलने में कामयाब हो गई।
रातू पुलिस स्टेशन के थाना इंचार्ज मनोज कुमार राय ने ‘द टेलीग्राफ’ को बताया कि दीपक और सुशीला ठाकुरगांव के रहने वाले थे। हालांकि पुलिस अभी इस बात पता नहीं लगा पाई है कि इस घटना के पीछे असली वजह क्या है? क्योंकि इस वारदात को अंजाम देने के बाद युवती मौके से फरार हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपक ने युवती को प्यार में धोखा दिया था इसीलिए उसने ऐसा कदम उठाया।
बताया जा रहा है कि यह प्रेमी जोड़ा एक ओम्नी वैन में बैठकर ठाकुरगांव से रातू आ रहा था। यह कार दीपक की थी और उसे दीपक ही ड्राइव भी कर रहा था। इस कार में उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड सुशीला भी मौजूद थ। झारखराटांड के पास सुशीला ने दीपक को एक कागज दिया जिसमें यह लिखा था कि वो गर्भवती है। लेकिन इस कागज को पढ़ने के बाद दीपक ने उसकी जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया। इस बात से नाराज सुशीला ने दीपक पर पेट्रोल छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। जब कार में आग फैल गई तब सुशीला कार का दरवाजा खोल वहां से फरार हो गई। जानकारी के मुताबिक जिंदा जल रहे दीपक को गांव वालों ने आग से बचाया और उसे तुरंत नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे रिम्स में भर्ती करवाया। पुलिस के मुताबिक सुशीला के पकड़े जाने के बाद ही इस मामले की सच्चाई उजागर हो सकेगी। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। (और…CRIME NEWS)

