आर्थिक तंगी से जूझ रहे एक शख्स ने पहले अपनी पत्नी को सुसाइड में मदद की, फिर दो बच्चों को मार डाला। इसके बाद उसने खुद भी सुसाइड की कोशिश की। मामला मध्य प्रदेश के सागर जिले का है। वारदात को अंजाम देने वाले बंभोरी रणगुआ गांव के रहने वाले मनोज पटेल को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उसकी पत्नी पूनम और दोनों बेटियों जिया और सोनम के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए। बेटियों की उम्र छह माह और 10 साल बताई जा रही है।

सुसाइड नोट भी बरामद हुआः सागर के एसपी अमित सांघी ने मीडिया को बताया कि सबसे पहले पूनम ने कमरे में लगे पंखे से फांसी लगाकर सुसाइड किया। इसके बाद पहले मनोज ने अपनी बेटियों की गला दबाकर हत्या कर दी। उन्होंने कहा, ‘पुलिस ने मनोज के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें मनोज ने लिखा था कि उसने और उसकी पत्नी ने मिलकर सुसाइड का फैसला लिया था।’

दो जुड़वां बेटियों को दादी के पास छोड़ाः एसपी ने कहा, ‘मनोज ने इस कदम के पीछे अपनी आर्थिक स्थिति को जिम्मेदार बताया। प्रथम दृष्ट्या माना जा रहा है कि मनोज ने खुद भी सुसाइड की कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहा। हो सकता है उसने जहर खा लिया हो।’ पटेल की सात साल की दो और जुड़वां बेटियां भी हैं जिन्हें उसने पड़ोस में रह रही दादी के पास भेज दिया था। उसकी मां प्रेम रानी ने कहा, ‘मनोज पेंटर का काम करता था लेकिन पिछले कुछ समय से उसने अपने पिता के साथ काम शुरू कर दिया था। वह खेतीहर मजदूर बन गया था। मुझे उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में पता नहीं था।’

Hindi News Today, 08 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

https://youtu.be/MS7Lou4KWE0

मनोज का बयान दर्ज नहीं हो सकाः मां ने कहा, ‘सुबह जब मैं उसे देखने गई तो चारों फर्श पर पड़े थे। मनोज जिंदा था, जबकि बाकी तीनों मर चुके थे। मैंने पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी।’ सांघी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने कहा, ‘पुलिस को रिश्तेदारों से जानकारी मिली है कि मनोज ने एक साहूकार से कर्ज लिया था। फिलहाल मनोज की स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उसका बयान दर्ज नहीं हो सका।’