उत्तर प्रदेश के कानपुर में पुलिस मालखाने से 5 किलो चरस निकाल कर तस्करों को बेंचने का बड़ा मामला सामने आया है। बता दें कि यह आरोप उत्तर प्रदेश के पुलिसकर्मियों पर लगा है। बताया जा रहा है कि जब तस्करों को नजीराबाद थाने की पुलिस ने गिराफ्तार किया तो उन्होंने यह चौकानें वाला खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार एक सिपाही ने थाने के मालखाने से 5 किलो चरस निकालकर पुलिस के लिए पहले मुखबिरी कर रहे कुछ तस्करों को बेंचा दिया था। जब इस पूरे प्रकरण की जानकारी आलाधिकारियों को हुई तो वे हरकत में आए। इसके बाद एसएसपी ने इसकी जांच सीओ जांच नजीराबाद को सौंपी है।

सिपाही से तस्कर को चरस आसानी से मिल जाते थेः पुलिस के मुताबिक मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले सारिक अमीन और सुभम को नजीराबाद थाने की पुलिस ने कुछ दिन पहले ही गिराफ्तार किया था। बता दें कि ये दोनो शातिर अपराधी है और इनके पास से गिरफ्तारी के समय बड़ी मात्रा में चरस भी बरामद हुई है। सारिक और सुभम से पुलिस पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि एक सिपाही ने हमें 5 किलो चरस बेंची थी। उन लोगों ने यह भी बताया कि जब भी उन्हें चरस की जरूरत होती है तो वे सिपाही से संपर्क करते है और उन्हें असानी से मिल जाती है।

National Hindi News, 07 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

तस्करों ने सिपाही के नाम का किया खुलासाः पुलिस के अनुसार पूछताछ में तस्करों ने सिपाही का नाम कलीम बताया है। बता दें कि वो इन दिनों पुलिस लाइन में तैनात है। दरसल कलीम नाम का सिपाही पहले चकेरी थाने में तैनात था। कुछ माह पहले चकेरी थाने में बड़ी मात्रा में चरस की खेप पकड़ी गई थी, जिसे थाने के मालखाने में जमा कर दिया गया था। आरोप है कि कलीम ने मालखाने में जमा चरस को तस्करों को बेचा है।

Bihar News Today, 07 August 2019 Live Updates:बिहार से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

तस्कर पहले पुलिस के मुखबिर थेः बता दें कि पकड़े गए दोनो तस्कर पुलिस के लिए पहले मुखबिरी भी कर चुके है। पुलिस के अनुसार मुखबिरी करते समय दोनों तस्कर सारिक और सुभम सिपाही कलीम के संपर्क में आए थे। आरोप है कि इस संपर्क का फायदा उठाते हुए कलीम ने दोनो को 5 किलो चरस बेंची थी। नजीराबाद इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी उच्चधिकारियों को दी है। फिलहाल सिपाही कुछ दिनो पहले ही लाइन हाजिर हो चुका है। बताया जा रहा है कि लाइन में होने के बाद भी वो पूरे क्षेत्र में रौब गांठता है। एसएसपी अंनत देव के मुताबिक इसकी जांच सीओ नजीराबाद गीतांजली सिंह को दी गई है। जांच के बाद सिपाही का गैर जनपद भेजा जाएगा।