उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक दंपत्ति ने बुधवार (08 अगस्त, 2019) को थाने के बाहर खुद को आग लगा लिया। दंपत्ति ने अपने इलाके के एक दंबग पर उन्हें तंग करने का आरोप लगाया है और कहा है कि इस मामले में पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। इस दंपत्ति का आरोप है कि इस मामले में पुलिस दबंग का साथ दे रही है। पुलिस के द्वारा फरियाद नहीं सुने जाने से परेशान होकर इस दंपत्ति ने आखिरकार थाने के बाहर खुद को आग के हवाले कर दिया।
इस घटना के बाद कपल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। कपल द्वारा खुद को आग लगाने की इस खौफनाक घटना का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। इस वायरल वीडियो में लोगों के चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही हैं। वीडियो में पति-पत्नी खुद को आग लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में नजर आ रहा है कि शोर के बीच वहां 2 पुलिसकर्मी कंबल लेकर वहां दौड़ कर आते हैं और दंपत्ति को कंबल से ढक कर उन्हें झुलसने से बचाने की कोशिश करते हैं।
जानकारी के मुताबिक जुगेंद्र और उनकी पत्नी अपने इलाके के एक दबंग सत्यपाल से काफी परेशान थे। जुगेंद्र ने कई बार थाने में जाकर सत्यपाल के खिलाफ शिकायत भी की थी। जुगेंद्र का कहना था कि सत्यपाल उन्हें और उनके परिवार को लगातार तंग कर रहा है। परिवार वालों का कहना है कि इस मामले में पुलिस इंस्पेक्टर दीपक नागर दंबग का साथ दे रहे थे जिसकी वजह से दबंग का आतंक बढ़ता जा रहा था। परेशान होकर इस कपल ने यह कदम उठा लिया
थाने के सामने खुद को आग लगाने की घटना के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस मामले में क्षेत्र के एडीजी अजय आनंद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी इंस्पेक्टर नीरज नागर को सस्पेंड कर दिया है। बताया जा रहा है कि नीरज नागर के खिलाफ पहले भी कई शिकायतें दर्ज कराई गई थी। एडीजी ने मथुरा के सिटी एसपी को पूरे मामले की जांच करने का आदेश भी दिया है। (और…CRIME NEWS)
