इस मशहूर एथलीट पर रेप के आरोप लगने के बाद सभी लोग दंग हैं। 20 साल की पीड़ित युवती ने बीते शनिवार (12-09-2019) को आरोप लगाया है कि मशहूर एथलीट ने उसके साथ अपनी कार में रेप किया। इन आरोपों के बाद अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। फॉरेंसिक विभाग की टीम इस खिलाड़ी की कार और कपड़ों को जब्त कर सुराग की तलाश कर रही है।
आयरिश के इस स्पोर्ट्स स्टार पर दूसरी बार किसी महिला के साथ यौन दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इस खिलाड़ी के खिलाफ यौन अपराध के अन्य मामले भी दर्ज हैं…? ‘The Sun’ की रिपोर्ट के मुताबिक यह खिलाड़ी बीते शुक्रवार को दोपहर के बाद एक बार में पहुंचा था।
जल्दी ही यह खिलाड़ी बार में पहले से मौजूद एक ग्रुप में शामिल हो गया और इसी ग्रुप में पीड़ित महिला भी शामिल थी। आयरिश पुलिस ने इस मामले में कहा है कि महिला के आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस को अंदेशा है कि दुष्कर्म की यह वारदात Dublin स्थित Drimnagh Road पर शुक्रवार की रात करीब 9 बजे हुई है।
वारदात के अगले दिन इस महिला ने पुलिस से संपर्क कर अपनी आपबीती सुनाई। अभी इस मामले की जांच चल रही है और पुलिस ने अभी तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है।
अभी पुलिस ने आयरिश खिलाड़ी की पहचान को भी गुप्त रखा है। यह भी कहा जा रहा है कि शुक्रवार को बार जाने से पहले भी इस आयरिश खिलाड़ी ने शराब पी थी। बार में शराब पीने के बाद इस खिलाड़ी ने युवती के साथ रेप किया।
महिला के द्वारा शिकायत मिलने के बाद जब पुलिस ने इस खिलाड़ी को उस वक्त सड़क पर रोक लिया जब वो अपनी कार से कहीं जा रहे थे। पुलिस ने उसी वक्त उनकी कार अपने कब्जे में ले लिया।
अब पुलिस Drimnagh Road के पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को भी खंगाल रही है। यहां रहने वाले एक स्थानीय ने ‘The Irish Sun’ से बातचीत करते हुए कहा कि ‘यहां सभी लोग इस खिलाड़ी को लेकर चर्चा कर रहे हैं। इनका कहना है कि उस दिन एथलीट कुछ लोगों और महिलाओं के साथ बाहर गए थे…लेकिन उसके बाद क्या हुआ किसी को नहीं मालूम।’ बहरहाल अब इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है। (और…CRIME NEWS)
