कई घरों में बच्चे अक्सर यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं। लेकिन जरूरी है कि माता-पिता या उसके अन्य परिजन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि बच्चे किस तरह के वीडियो देख रहे हैं। दरअसल आज हम जिस खबर की चर्चा कर रहे हैं वो एक ऐसे शख्स की कहानी है जिसने यूट्यूब से वीडियो देख अपराध के तरीखे सीखे और कम उम्र में ही वो जुर्म के रास्ते पर चल पड़ा। मुंबई पुलिस ने कुछ ही दिनों पहले 27 साल के सोनू बानिया कुमार नाम के एक युवक को पकड़ा है। सोनू पर अलग-अलग थानों में 50 से अधिक मामले दर्ज है। दरअसल सोनू एक पेशेवर चोर और लुटेरा है। सोनू को पुलिस ने गुजरात जिले के वापी से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक सोनू यहां ज्वैलरी की तीन दुकानों को लूटने की साजिश रच रहा था। उसने अपने एक साथी के साथ इन दुकानों की रेकी भी कर ली थी। लेकिन इससे पहले कि वो अपने मकसद में कामयाब होता पुलिस ने उसे दबोच लिया। सोनू के पास से कुछ चोरी के लैपटॉप, आईपैड और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद हुए हैं। सोनू सिवरी में डेढ़ लाख रुपए के लैपटॉप चोरी का मुख्य आरोपी है।

शातिर सोनू को पकड़ने के बाद जब पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू कि तो कई सारे चौंकाने वाले खुलासे हुए। शुरुआती जांच में पता चला है कि सोनू के माता-पिता नहीं हैं। अनाथ होने की वजह से वो बचपन में अनाथ आश्रम में रहता था। लेकिन 15 साल की उम्र में वो अनाथआलय से फरार हो गया। अनाथआलय से फरार होने के बाद वो छोटी-मोटे अपराधों में शामिल हो गया। सोनू ने यूट्यूब पर वीडियो देख कर अपराध करने की ट्रेनिंग ली। सोनू पहले भी जेल जा चुका है और जेल में रहने के दौरान उसने अपराध कर बचने के तरीके भी सीखे थे। जेल से बाहर आने के बाद वो लगातार अपराध करता और बड़ी ही साफगोई से बच निकलता। वो अपराध करने से पहले अच्छी तरह से रेकी करता था और बच निकलने के सारे रास्तों को अच्छी तरह से देखता और समझता था।

धीरे-धीरे उसे विश्वास होने लगा कि वो अब पुलिस को चकमा देने में माहिर बन चुका है। यहीं विश्वास उसका अति आत्मविश्वास हो गया। खुद को जरुरत से ज्यादा होशियार समझने वाले सोनू ने पुलिस को फोन पर खुलेआम चुनौती दी कि ‘पकड़ सको तो मुझे पकड़ कर दिखाओ।’दरअसल सोनू अलग-अलग सिम का इस्तेमाल करता था और लगातार अपना लोकेशन बदलता रहता था। इसलिए कानून के हाथ उस तक नहीं पहुंच पा रहे थे। लेकिन एक दिन उसका यह ओवर कॉनफिडेंस उसपर भारी पड़ गया और वो चढ़ गया पुलिस के हत्थे। बताया जा रहा है कि इस बार सोनू का जेल से छूटना मुश्किल है क्योंकि उसपर 50 से अधिक मामले दर्ज हैं। (और…CRIME NEWS)