अक्सर कहा जाता है कि चोरों से सावधान रहें क्योंकि वो कभी भी और किसी भी वक्त मौका पाकर चोरी की वारदात को अंजाम दे सकते हैं। लेकिन यह कहानी एक ऐसे चोर की है जो हफ्ते में सिर्फ एक दिन ही चोरी करता था और इस दिन चोरी करने की वजह भी बेहद खास होती थी। हैदराबाद पुलिस ने बीते मंगलवार को इस चोर को गिरफ्तार किया है। पीटीआई के मुताबिक इस चोर की पहचान मोहम्मद समीर खान के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसके एक साथी को भी दबोचा है जिसका नाम मोहम्मद शोएब बतलाया जा रहा है।

पुलिस के मुताबिक इन दोनों ने साथ मिलकर तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। पुलिस ने इन चोरों के पास से 21 लाख रुपये के मूल्य का सोना बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद समीर खान अफगानिस्तान का रहने वाला है। समीर खान की आंखों में कुछ समस्या है और उसे कम दिखता है इसलिए वो चोरी की सभी वारदातों को दिन में ही अंजाम दिया करता था। एक खास बात यह भी है कि यह चोर अंधविश्वासी था और सिर्फ मंगलवार को ही चोरी की वारदात को अंजाम दिया करता था। मोहम्मद समीर खान का मानना था कि अगर वो मंगलवार को चोरी करेगा तो वो जरूर सफल होगा इसलिए वो अपने सहयोगी के साथ इसी दिन अपराध को अंजाम दिया करता था।

बहरहाल आपको बता दें कि यह दोनों अपराध का अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया करते थे। यह ज्यादातर बंद पड़े घरों को टारगेट किया करते थे। पुलिस का कहना है कि इनमे से एक शातिर घर के बाहर खड़ा होकर पहरेदारी करता था और दूसरा घर में लगे ताले को तोड़ कर पांच से दस मिनट के अंदर चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया करता था। पुलिस के मुताबिक इन दोनों चोरों ने तेलंगाना और बेंगलुरू में 30 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।