सवा 2 फीट का चोर ऑन डिमांड लोगों की कारें चुराता था। कद-काठी में काफी छोटा यह शख्स कार का शीशा तोड़ उसके अंदर घुस जाता था और फिर हाथ साफ कर बड़े आराम से निकल जाता था। हैरानी की बात तो यह भी है कि इसने अब तक 60 कारें चुराई हैं। एक खास बात यह भी है कि जिस सवा 2 फीट के इस शख्स को पुलिस हर बार बच्चा समझ कर छोड़ देती थी वो ‘बौना गैंग’ के लिए काम करता था। इस गैंग के 4 बदमाशों को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस ने बीते मंगलवार (22-10-2019) को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी की 9 कारें भी बरामद की गई हैं।
मास्टरमाइंड था ‘बौना’: ‘बौना गैंग’ के एक सदस्य की लंबाई महज सवा 2 फीट की थी जिसे देखकर किसी को शायद ही यकीन हो कि उसने कार चोरी जैसे बड़े काम को अंजाम दिया होगा। खबर है कि बौने ने 2 साल पहले ही यह गैंग ज्वायन किया था और फिर कार चुराने की उसकी कला को देख इस गैंग का नाम ‘बौना गैंग’ रखा गया था।
बौने शख्स का नाम जमशेद बताया जा रहा है। संभल के रहने वाले जमशेद का मामा भी इस गैंग से जुड़ा हुआ था। गैंग के सदस्य बौने जमशेद को इस गैंग का मास्टरमाइंड इसलिए मानते थे क्योंकि वो कार के शीशे तोड़कर बड़ी ही आत्मविश्वास के साथ अंदर घुसता और फिर कार के इग्नीशन के लॉक को तोड़ देता था। मास्टर चाबी या कार के तारों को आपस में जोड़ यह ‘बौना’ कार को स्टार्ट करता और फिर उसे लेकर रफ्फूचक्कर हो जाता था।
ऑर्डर पर चुराते थे कार: पुलिस के मुताबिक इस गैंग का सरगना सोनू है। सोनू ऑर्डर लेकर बौने और गैंग के अन्य सदस्य को कार चुराने का हुक्म देता था। जी हां, ‘बौने गैंग’ के सरगना को कार चोरी का ऑर्डर मिलता था। डिमांड होने पर सरगना सोनू यह तय करता था कि किस जगह से कौन सी कार चुरानी है। इस गैंग के सदस्य कार में कुछ बदलाव कर उसे बेच देते थे या फिर अगर कार ना बिके तो वो उसके पार्ट्स कबाड़खाने में बेच डालते थे।
रंगेहाथ धराया ‘बौना’: दरअसल बीते मंगलवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लोगों की मांग पर कार चुराने वाले गिरोह के 2 सदस्य बिना नंबर प्लेट की कार से लोनी की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर इन्हें रोका और धर दबोचा। उस वक्त कार में बौना अपने एक साथी के साथ मौजूद था। इन दोनों की निशानदेही पर 2 और बदमाशों को पकड़ा गया है। कई बार सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में भी वो नजर आया है लेकिन पुलिस और आसपास के लोग उसे बच्चा समझ नजरअंदाज कर देते थे। (और…CRIME NEWS)
