उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के गुलामपुर गांव 4 साल के मासूम की बलि देने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने यह घिनौनी वारदात ‘खजाने’ की खोज में की। पुलिस ने गुरुवार (28 नवंबर) को बताया कि इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, एक आरोपी फिलहाल फरार है।
आरोपियों ने कबूला जुर्म: बिसालपुर थाना प्रभारी मनीराम सिंह ने बताया, ‘‘सभी 11 आरोपियों ने खजाने की तलाश में बच्चे की बलि देने की बात कबूल ली है। आरोपियों को 2 तांत्रिकों ओंकार व भगत ने बताया था कि उनके गांव में पुराना खजाना छिपा हुआ है। अगर वे खजाना पाना चाहते हैं तो उन्हें एक बच्चे की बलि देनी होगी। ऐसे में 12 लोगों ने गांव से एक बच्चे को अगवा करके उसकी बलि देने की योजना बनाई।’’
Hindi News Today, 29 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
ऐसे अंजाम दी गई वारदात: पुलिस के मुताबिक, आरोपी मुन्ना (35) और सुधीर (37) ने बच्चे को 17 नवंबर को उस वक्त किडनैप किया गया, जब उसके पिता खेत में काम करने गए हुए थे। उसी दिन दोनों आरोपी युवक बच्चे को मुन्ना के खेत पर ले गए और पूजा के बाद शरीर के कई टुकड़े करके उसकी बलि चढ़ा दी। जब अगले दिन तक बच्चे का पता नहीं चला तो पिता प्रेमशंकर ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई।
तालाब के पास मिली थी बच्चे की लाश: एसएचओ ने बताया, ‘‘घटना के अगले दिन बच्चे की लाश गांव में तालाब के पास मिली थी। इसके बाद डेडबॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। 25 नवंबर को बच्चे के पिता ने एक कंप्लेंट दर्ज कराई, जिसमें सुधीर को नामजद किया गया था।’’ पुलिस के मुताबिक, बच्चे के पिता को स्थानीय लोगों से पता चला कि उसके बेटे को जिन लोगों ने मारा, उन्होंने पूजा की थी।
बर्फ तोड़ने वाले लोहे से की हत्या: पुलिस की जांच में सामने आया कि इन्हीं लोगों ने बर्बरता से बच्चे की हत्या की थी। इनमें से 6 लोगों ने बच्चे की बलि देने की क्रिया में हिस्सा लिया। वहीं, बाकी 6 लोग करीब 20 यार्ड की दूरी से पूरी घटना देख रहे थे। पुलिस ने धार्मिक चीजें जैसे त्रिशूल और कपड़े का एक टुकड़ा बरामद किया। बताया जा रहा है कि बलि देने से पहले इसी कपड़े पर बच्चे को लिटाया गया था। वहीं, बर्फ तोड़ने वाले लोहे से बच्चे की हत्या की गई थी। पुलिस ने सभी 12 आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302, 201, 364, 120बी और 34 के तहत केस दर्ज किया है।