दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अमर कॉलोनी इलाके में किराए की 2.25 लाख रुपए बकाया राशि चुकाने से बचने के लिए ‘पेइंग गेस्ट हॉस्टल’ चलाने वाले एक व्यक्ति ने अपने मकान मालिक को हत्या की कोशिश के झूठे मामले में फंसाने की मंशा से अपनी जांघ और कंधे में गोली मार ली। हालांकि, सुमित भड़ाना (22) अपने मकान मालिक वरुण जुनेजा को फंसाने के अपने मंसूबे में नाकाम रहा। पुलिस ने साजिश का पर्दाफाश कर दिया और उसे (सुमित को) गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को फोन कर मकान मालिक पर लगाया आरोपः पुलिस उपायुक्त (दक्षिण-पूर्व) चिन्मय बिस्वाल ने बताया कि सुमित अमर कॉलोनी में जुनेजा से लिए किराए के भवन में पीजी हॉस्टल चला रहा था। गुरुवार शाम सुमित ने पुलिस को फोन कर आरोप लगाया कि जुनेजा ने उसे जांघ और कंधे में गोली मार दी है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो फर्श पर खून और दो खाली कारतूस पाई गई।
बकाया पैसे को लेकर हुई बहसः पुलिस को दिए अपने बयान में सुमित ने कहा कि वह खराब वित्तीय स्थिति के कारण छह महीने से किराया नहीं दे पाया और गुरुवार शाम उसकी और जुनेजा की 2.5 लाख रुपए के बकाये को लेकर बहस हो गई। सुमित ने आरोप लगाया कि जुनेजा ने उस पर दो गोलियां चलाईं और मौके से भाग गया।
अस्पताल से भागा आरोपीः वहीं, जुनेजा ने सुमित पर गोली चलाने से इनकार किया और कहा कि सुमित किराया देने से बचने के लिए उसे फंसाने की कोशिश कर रहा है। पूछताछ में पुलिस ने सुमित के बयान में विरोधाभास पाए। सुमित खुद को संकट में घिरता भांप कर अस्पताल से भाग गया। बाद में उसे शास्त्री नगर में उसकी बहन के घर से पकड़ लिया गया।
National Hindi News, 26 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें
डीसीपी ने बताया कि सुमित ने राजस्थान के बादशाहपुर के अपने दोस्त से पिस्तौल खरीदी थी। उसने जानबूझकर जुनेजा से बहस की। गुरुवार शाम को जुनेजा के जाने के बाद सुमित ने खुद को गोली मार ली। इसके बाद उसने अपने भाई नवीन भड़ाना को बुलाया और उसे पिस्तौल सौंप दी। पुलिस ने बताया कि पिस्तौल बरामद कर ली गई है और सुमित के भाई को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Weather Forecast Flood News Today States Live Updates: देखें अपने राज्य में कैसा रहेगा मौसम