पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की पत्नी और पटियाला से सांसद परनीत कौर के खाते से साइबर ठगों ने कुछ दिन पहले 23 लाख रुपए उड़ा दिए थे। अब इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि गिरफ्तार किए गए लोगों के पास से 693 सिम कार्ड और 19 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि परनीत कौर को ठग ने फोन पर खुद को बैंक प्रबंधक बताते हुए धोखाधड़ी की वारदात को अंजाम दिया था।

क्या है मामला: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीएम की सांसद पत्नी परनीत कौर को कुछ दिन पहले एक फोन आया था। जिसमें कॉल करने वाले शख्स ने खुद को एक बैंक का प्रबंधक बताते हुए कौर से कहा कि उसे उनका वेतन जमा करने के लिए बैंक खाते की कुछ जानकारियां चाहिए। जिसके बाद उसने सांसद परनीत कौर से खाता संख्या, एटीएम का पिन, सीवीसी नंबर और एक ओटीपी ले लिया। इसके कुछ देर बाद कौर के मोबाइल में एक मैसेज आया कि उनके खाते से 23 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं।

National Hindi News, 09 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

[bc_video video_id=”6046403487001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

ऐसे हुआ गिरफ्तार: मामले की जांच कर रही साइबर सेल को जब सुराग मिला कि परनीत कौर से फ्रॉड करने वाले आरोपी रांची के जामताड़ा इलाके का है तो पुलिस वहां पहुंच गई। लेकिन वहां पहुंचने पर पता चला कि आरोपी पहले से ही किसी दूसरे केस में गिरफ्तार हो चुका है। जिसके बाद पंजाब पुलिस ने आरोपी को रिमांड पर लेकर पटियाला ले आई है। उनके कब्जे से 693 सिम कार्ड और 19 मोबाइल भी बरामद किए हैं।