कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु स्थित विद्यारण्यपुरा थाने में गुंडे का बर्थडे मनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिसवाले भी सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं। साथ ही, गुंडे को केक खिलाते हुए भी नजर आए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इसके बाद आनन-फानन में 2 सब-इंस्पेक्टर सस्पेंड कर दिए गए हैं। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

डकैती के केस में आरोपी था गुंडा: पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों ने इस वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने बताया कि यह वीडियो करीब एक साल पुराना है, जिसे 2018 में शूट किया गया था। उस दौरान अभिषेक (25) नाम के रियर एस्टेट एजेंट को गिरफ्तार किया गया था। वह विद्यारण्यपुरा के पास एमएस पाल्या का रहने वाला है। पुलिस अफसर ने बताया, ‘‘यह वीडियो सही है, लेकिन अगस्त 2018 का है। अभिषेक के विद्यारण्यपुरा थाने के पुलिसकर्मियों से अच्छे संबंध हैं, क्योंकि वह ट्रांसफर के बाद वहां आने वाले पुलिसकर्मियों को किराए पर मकान दिलाता था। ऐसे में पिछले साल कुछ पुलिसकर्मियों ने उसका बर्थडे सेलिब्रेट किया था।’’

National Hindi News, 02 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

13 जुलाई को गिरफ्तार हुआ था आरोपी: बताया जा रहा है कि अभिषेक को करीब 2 सप्ताह पहले गिरफ्तार किया गया था। उस पर पुलिस अफसर बनकर एक कारोबारी से रंगदारी मांगने का आरोप था। उस दौरान ही यह वीडियो वायरल हुआ। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (नॉर्थ ईस्ट डिविजन) भीमशंकर एस गुलेद ने बताया कि विद्यारण्यपुरा थाने की पुलिस ने 13 जुलाई को अभिषेक को गिरफ्तार किया था। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। वह इस वक्त पाराप्पाना अग्रहारा केंद्रीय कारागार में बंद है।

आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कार्यवाही: डिप्टी पुलिस कमिश्नर का कहना है कि थाने के अंदर किसी का बर्थडे मनाना किसी भी तरह स्वीकार्य नहीं है। चाहे वह एक साल पहले ही क्यों न मनाया गया हो। इस मामले में डिटेल रिपोर्ट तैयार की जा रही है। साथ ही, घटना में संलिप्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।