400 से ज्यादा बांग्लादेशियों की हत्या कर दी गई है। इनमें से ज्यादातर हत्याएं व्यापार को लेकर हुए झगड़े या फिर निजी रंजिश की वजह से की गई हैं। बीते मंगलवार (01-09-2019) को बांग्लादेश की सरकार की तरफ से साउथ अफ्रीका में प्रवासी बांग्लादेशियों की हुई हत्याओं को लेकर यह जानकारी दी गई है।
साउथ अफ्रीका में दुनिया के अन्य हिस्सों से आने वाले विदेशी कामगारों पर हाल के दिनों में जानलेवा हमले काफी बढ़ गये हैं। साउथ अफ्रीका के Pretoria में बांग्लादेश दूतावास की तरफ से कहा गया हिंसा में ‘साउथ एशिया का कोई भी देश हिंसा में शामिल नहीं है।’
बांग्लादेश के राजदूत ने खुलासा किया कि ज्यादातर हत्याएं व्यापार या निजी रंजिश, विवाह के बाद अवैध संबंध और दूसरी अन्य निजी वजहों से हुई हैं।
एम्बेंसी की तरफ से बताया गया है कि ‘साल 2015 से अब तक 452 लोगों की डेड बॉडी भेजी गई है। इस साल अब तक 88 बांग्लादेशी प्रवासियों की डेड बॉडी उनके मुल्क भेजी गई है। दूतावास के अधिकारी के मुताबिक इनमें से 95 प्रतिशत लोगों की हत्या गोली मारकर की गई है।
राजदूत शब्बीर अहमद चौधरी ने कहा कि यह संख्या अभी और बढ़ सकती है क्योंकि कई मृतकों के घरवालों ने अभी तक मरने वालों की रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है।
कई लोगों के शव यहां जला दिए गए इसलिए पुष्ट आंकड़ें अभी नहीं जुटाए जा सके हैं।’ जोहानिसबर्ग में बांग्लादेशी समुदाय से जुड़े एक बड़े नेता अब्दुल अवल तानसेन ने कहा कि ‘कई बांग्लादेशियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई….लेकिम हम इसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कराते क्योंकि इनमें से कई यहां अवैध तरीके से रह रहे हैं।’
आपको बता दें कि साल 2000 में साउथ अफ्रीका में बांग्लादेशियों का आना शुरू हुआ था। आज इस देश में बांग्लादेशियों की संख्या करीब तीन लाख है और इनमें से कई अवैध रूप से यहां रहते हैं।
बांग्लादेशी मीडिया ने बताया था कि यहां अवैध तरीके से साउथ अफ्रीका पहुंचाने के कारोबार में कई युवा संलिप्त हैं। एक शख्स को साउथ अफ्रीका में अवैध तरीके से पहुंचाने के लिए वो 12,000 डॉलर तक वसूलते हैं। अफ्रीका में कई बांग्लादेशियों ने ग्रॉसरी की दुकान भी लगा रखी है। (और…CRIME NEWS)

