हममे से कई सारे लोग Paytm का इस्तेमाल धड़ल्ले करते हैं। कई Paytm अकाउंट के जरिए पैसों का ट्रांजेक्शन भी करते हैं। लेकिन अब आपके Paytm अकाउंट पर डाका पड़ने का खतरा भी मंडरा रहा है। जी हां, ऑनलाइन धोखधड़ी करने वाले चालबाजों की नजर अब आपके Paytm अकाउंट में पड़े पैसों पर है। Paytm ने खुद एक चेतावनी जारी कर बताया है कि उपभोक्ता कैसे इस धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
– Paytm की तरफ से कहा गया है कि यूजर्स अपना KYC कराते वक्त सतर्कता बरतें।
– ऐनीडेस्टक या क्विकसपॉर्ट जैसे ऐप अपने मोबाइल में इस्तेमाल ना करें।
– खासकर KYC कराते वक्त ऐसे ऐप डाउनलोड ना करें।
– ऐनीडेस्टक या क्विकसपॉर्ट एक रिपोट ऐप है जिसके जरिए जालसाज यूजर के अकाउंट से पैसे चुरा लेते हैं।
Paytm ने एक नोटिफिकेशन जारी कर अपने ग्राहकों को आगाह किया है। हालांकि Paytm से पहले रिजर्व बैंक बैंक ऑफ इंडिया यानी (RBI) ने भी लोगों को ऐसे ऐप के इस्तेमाल से दूर रहने की सलाह दी थी। इसके अलावा HDFC, ICICI और AXIS जैसे कुछ बैंकों ने भी इन ऐप्स को खतरनाक बताया था।
ऐसे होती है जालसाजी: जालसाज लोगों के खाते से पैसे निकालने के लिए किसी फर्जी बैंक का प्रतिनिधि बनकर लोगों को फोन करते हैं। इसके बाद वो लोगों को उनके बैंक अकाउंट में आई किसी गड़बड़ी के बारे में झूठी बात बताकर उनसे यह ऐप उनके मोबाइल में डाउनलोड कराते हैं। इसके बाद बदमाश लोगों से 9 अंकों वाला वेरिफिकेशन कोड मांगते हैं।
[bc_video video_id=”6037047429001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
यह वह कोड है जिसके जरिए धोखेबाज आपके डिवाइस को अपने घर से बैठे मॉनिटर करते हैं। इस ऐप के जरिए वो आपके मोबाइल डाटा को ना सिर्फ लीक करते हैं बल्कि ऐप के डाउनलोड करने के बाद जब भी ग्राहक मोबाइल बैंकिंग, पेटीएम या UPI से पेमेंट करते हैं तो उनके लॉगइन डीटेल को ये जालसाज बड़ी आसानी से चुरा लेते हैं। (और…CRIME NEWS)

