देश में बढ़ते प्याज की कीमतों ने तो सभी को जहां एक तरफ चिंता में डाल रखा है वहीं इस बीच कई राज्यों से प्याज के चोरी की भी खबरें भी सामने आ रही है। इस दौरान एक व्यापारी ने गुरुवार (28 नवंबर) को दावा किया कि एक ट्रक से गोरखपुर भेजे गए 20 से 22 लाख रुपए मूल्य के प्याज चोरी हो गए है। बताया जा रहा है कि ट्रक में 40 टन प्याज लदा था और वह महाराष्ट्र के नासिक से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जा रहा था। वहीं इस बीच मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में गुरुवार को खाली ट्रक मिला था। इसके अलावा सूरत में भी चोरी होने की बात सामने आई है। मामले की जांच पुलिस कर रही है।
गोरखपुर जा रहे ट्रक को लूटा गयाः मामले में प्याज की खेप भेजने वाले थोक विक्रेता प्रेम चंद शुक्ला ने कहा कि ट्रक 11 नवंबर को नासिक से रवाना हुआ था। वह 22 नवंबर को गोरखपुर पहुंचने वाला था लेकिन वह पहुंच नहीं सका। इस संबंध में शुक्ला ने जिला पुलिस अधीक्षक के समक्ष शिकायत भी की। खाली ट्रक तेंदु पुलिस थाना क्षेत्र में मिला था। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में अभी प्याज 100 रुपए किलोग्राम तक बेचा जा हैं। पुलिस अधीक्षक ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम इस संबंध में मामला दर्ज करके आरोपियों को गिरफ्तार करेंगे।’
Hindi News Today, 29 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
250 किलो प्याज की हुई चोरीः ऐसे समय में जब प्याज सौ रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है तब यहां गुरुवार को तड़के 25 हजार रुपए मूल्य के 250 किलो प्याज चोरी हो गए। घटना गुजरात के सूरत शहर के पालनपुर पाटिया क्षेत्र में एक सब्जी की दुकान के बाहर हुई है। दुकान के एक कर्मचारी अमित कनोजिया ने यह जानकारी दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बढ़ते कीमतो से हुई होगी चोरी- कर्मचारीः कनोजिया ने कहा, ‘रोजाना की तरह हमने 50-50 किलो के प्याज के पांच बोरे दुकान के बाहर बुधवार (27 नवंबर) की रात को रखे थे। हालांकि पच्चीस हजार रुपए कीमत के प्याज की चोरी पहली बार हुई है।’ चोरी पर उन्होंने कहा कि प्याज के दाम बढ़ने के कारण यह चोरी हुई होगी। कनोजिया के अनुसार, दुकानदार ने अभी तक पुलिस में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है। बता दें कि गुजरात के प्रमुख शहरों में प्याज के दाम 90 से 100 रुपए प्रति किलो तक हैं।