मेरठ के काशी गांव में रविवार को सड़क किनारे खड़े एक युवक को तेज रफ्तार से जा रहे बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। इस पर दो समुदायों के बीच जमकर मारपीट और बवाल हुआ। इस घटना में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई और दस अन्य घायल हो गए। चालीस मिनट तक चले झगड़े के दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर, लाठी-डंडे और गोलियां चलाईं। घटना से गांव में तनाव है। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

अपने को घिरा देखा तो साथियों को बुलाया : पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम शोएब है। उसी की मोटरसाइकिल से युवक को टक्कर लगी थी। आसपास के लोगों ने उसे जब घेरकर मारना शुरू कर दिया तो उसने भी अपने साथियों को बुला लिया। इसी के बाद हिंसा शुरू हो गई। घटना के समय वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं था।

National Hindi News, 14 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

बाइक सवारो की स्पीड तेज थी : डिप्टी एसपी चक्रपाणि त्रिपाठी के मुताबिक, “स्थानीय लोगों का कहना है कि शोएब और उसके तीन साथी अपनी मोटरसाइकिलों से शाम चार बजे काशी गांव की ओर तेज रफ्तार में जा रहे थे। एक स्पीड ब्रेकर के पास शोएब ने मोटरसाइकिल पर अपना नियंत्रण खो दिया और सड़क के किनारे खड़े जतिन को जोरदार टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे लोग गुस्से में आ गए।”

गांव में तनाव, पुलिस बल तैनात : परतापुर थाने के इंचार्ज आनंद प्रकाश मिश्र ने बताया, “हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवारों को जमकर पीटा गया। शोएब अपने को घिरा हुआ देखकर अपने साथियों को फोन करके बुला लिया। इसके बाद वहां दोनों पक्षों के काफी लोग पहुंच गए और हिंसा शुरू हो गई। उसे लाठी-डंडे से जमकर मारा गया। हम उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। मामले में गांव में तनाव है। ऐहतियातन वहां पुलिस बल तैनात है।”