ओडिशा के भुवनेश्वर के बोमिखल में अवैध पार्किंग करने और फीस वसूलने की घटना पर स्टोरी करने गई एक महिला पत्रकार और उनके कैमरामैन पर वहां के मॉल के कर्मचारियों ने कथित रूप से हमला कर दिया। महिला पत्रकार का आरोप है कि कर्मचारियों ने उनका कैमरा भी तोड़ दिया। पत्रकार ने अपने साथ बदसलूकी की शिकायत पुलिस से करके कार्रवाई की मांग की है।

पत्रकार का आरोप कमरे में बंदकर जान से मारने की धमकी दी : पत्रकार स्वाति जैना ने आरोप लगाया है कि जिस वक्त वे भुवनेश्वर के बोमिखल में अवैध पार्किंग फीस वसूली की स्टोरी करने गई थी, शापिंग मॉल के कर्मचारियों ने उन पर और उनके साथ गए कैमरामैन पर हमला कर दिया। साथ ही, उन लोगों ने कैमरा भी तोड़ दिया। कहा “उन्होंने हमें जान से मारने की धमकी दी और कमरे में बंद कर दिया। उन लोगों ने गालियां दीं। मैं चाहती हूं कि मॉल कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। मैंने पुलिस में इस बात की शिकायत दर्ज कराई है।”

Hindi News Today, 29 December 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी: इस मामले में भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नर कार्यालय का कहना है, “मीडिया टीम के ऊपर हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शहीद नगर पुलिस स्टेशन में एफआईआर लिखी गई है। हम सभी विजुअल्स को सुरक्षित रख रहे हैं और कानून के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।” घटना को लेकर स्थानीय पत्रकारों में काफी नाराजगी है।

राज्य में पहले भी महिला पत्रकार पर हो चुका है हमला :ओडिशा में इससे पहले भी एक महिला पत्रकार पर हमला हो चुका है। तब पुलिस ने बीजू जनता दल (बीजेडी) के एक नवनिर्वाचित सांसद और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। यह घटना तब हुई जब पत्रकार सांसद के भाई द्वारा की गई भद्दी टिप्पणियों की शिकायत करने उनके आवास पहुंची थीं। पत्रकार सश्मिता आचार्य की ओर से लिखित शिकायत मिलने के बाद केंद्रपाड़ा से सांसद अनुभव मोहंती, उनके छोटे भाई अनुप्राश और सांसद की पत्नी वर्षा प्रियदर्शनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया था। सांसद ने अपने और परिवार के सदस्यों पर लगे आरोपों को खारिज किया था।