ओडिशा के क्योंझर जिले में रिश्तों को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है। यहां जनजातीय वर्ग से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स ने अपने एक रिश्ते के भाई से अपनी ही पत्नी का रेप करवाया और उसका वीडियो मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया। पुलिस ने इस मामले में महिला के पति और उसके भाई दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी नशे की हालत में थे।

दोनों नशे की हालत में आए थे घरः इस केस के संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए आनंदपुर के सब-डिविजनल पुलिस ऑफिसर बिद्युत पांडा ने कहा, ‘पीड़ित महिला आरोपी की दूसरी पत्नी है। बीती रात (29 जून) आरोपी के रिश्ते का भाई नशे की हालत में उसके घर आया और उसकी पत्नी के साथ रेप किया। इस काम में महिला के पति ने भी मदद की थी। उसका पति भी नशे की हालत में ही था।’

National Hindi News, 30 June 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पति ने खुद बनाया रिकॉर्डः पीड़ित महिला के चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला को मेडिकल टेस्ट के लिए आनंदपुर के सब-डिविजनल हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक महिला ने आरोप लगाया कि उसके पति ने अपने मोबाइल में उसके साथ हुए रेप को रिकॉर्ड भी किया। हालांकि पुलिस अभी पूरे मामले की हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। फिलहाल इस संबंध में महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है।