कोरोना काल में बड़े पैमाने पर छात्र ऑनलाइन क्लास के माध्यम से अपनी पढ़ाई कर रहे हैं लेकिन इस दौरान छात्रों द्वारा कई बार आपत्तिजनक व्यवहार की शिकायतें भी सामने आती हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के ग्लावियर में सामने आया। जहां एक ऑनलाइन क्लास के दौरान एक छात्र बिना कपड़ों के अश्लील हरकत करता हुआ देखा गया। क्लास में एकाएक हुई इस हरकत से हड़कंप मच गया। घटना भिंड रोड स्थित एक प्राइवेट स्कूल की है। स्कूल की शिकायत पर राज्य की साइबर जोन ने आरोपी और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
दैनिक भास्कर में छपी खबर के मुताबिक ग्लावियर के स्कूल के 12वीं क्लास के छात्र ने अपने एक दोस्त को क्लास की ऑनलाइन लिंक साझा किया था। इस लिंक को पाने के बाद शरारी तत्व ने उसी क्लास के एक स्टूडेंट के नाम से फेक आईडी बनाई और क्लास के साथ कनेक्ट हो गया। जब क्लास में उसका नंबर आया तो वह कैमरे के सामने आपत्तिजनक हरकत करने लगा। उसने कैमरे के सामने ही अपने पूरे कपड़े उतार दिए।
इधर जिस स्टूडेंट के नाम से आरोपी क्लास से कनेक्ट हुआ था, उसे इस पूरे मामले पर कोई जानकारी ही नहीं थी। मामला सामने आने के बाद स्कूल मैनेजमेंट की तरफ से साइबर पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई गई। तीन दिन की छानबीन के बाद पुलिस ने आरोपी युवक और एक दोस्त को गिरफ्तार किया है, जोकि इसी स्कूल का स्टूडेंट है।
साइबर पुलिस को जब इस मामले की जानकारी लगी तो उन्होंने सबसे पहले उस लड़के से पूछताछ की जिसकी आईडी से शरारती तत्व क्लास के साथ जुड़ा था। उसने बताया कि कि घटना वाले दिन वह कई कोशिशों के बाद भी क्लास से जुड़ नहीं पाया था। इसके बाद पुलिस जांच करते हुए एक छात्र के पास पहुंची। जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने सारे मामले का खुलासा कर दिया।
आरोपी युवक ने बताया कि उसने अपने एक PUBG फ्रेंड से उसकी क्लास का लिंक लिया था और उसी से क्लास के एक लड़के का नाम पूछ लिया था। फिर फेक आईडी के जरिए क्लास से कनेक्ट हुआ और अपना टर्न आते ही गंदी हरकत करने।
यह पहला मामला नहीं है, इस तरह के तमाम मामले सामने आए हैं जहां छात्रों द्वारा ऑनलाइन क्लास के दौरान शरारते की जाती हैं। कई बार नंबरों को अश्लील ग्रुप में जोड़ दिया जाता है तो कई ऐसे मामले भी सामने आए हैं जहां स्टूडेंट फेक आईडी से जुड़कर टीचरों के साथ गाली-गलौज करते हैं।