उत्तर-पूर्वी दिल्ली के दयालपुर में 40 साल के एक शख्स ने अपनी बीवी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि दयालपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में सामने आया है कि शौहर ने इस संदेह में यह खतरनाक आपराधिक कदम उठाया कि उसकी बीवी का किसी से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पड़ोसियों के मुताबिक उम्मीद और पत्नी शबनम के बीच आए दिन अवैध संबंधों को लेकर झगड़ा हुआ करता था। उम्मीद अक्सर शबनम के साथ मारपीट भी करता था।

सात साल पहले हुई थी शादी, दोनों में अक्सर होती थी तू तू-मैं मैं

पुलिस उपायुक्त (पूर्वोत्तर) जॉय टिर्की ने कहा कि उन्हें बुधवार सुबह करीब 12.46 बजे चांद बाग से इस संबंध में एक पीसीआर कॉल मिली। मृतक की पहचान 40 वर्षीय उम्मीद की पत्नी 34 साल की शबनम के रूप में हुई है। डीसीपी ने कहा कि दंपति की शादी को सात साल हो चुके थे। दोनों चांद बाग इलाके के ई-ब्लॉक में किराए के घर में रहते थे। उन्होंने कहा, “उम्मीद एक बढ़ई है। 25 अक्टूबर को दंपति एक-दूसरे से लड़े और बाद में उम्मीद ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गई।”

शबनम की पिछली शादी से उनके तीन बेटा और एक नौ साल की बेटी

बेहोशी की हालत में शबनम को पास के जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। डीसीपी टिर्की ने कहा, ” शबनम आरोपी उम्मीद की दूसरी बीवी थी। उम्मीद की पहली पत्नी से एक नौ साल की बेटी और शबनम से उसके तीन बच्चे हैं।” वारदात की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बीवी की हत्या के आरोपी उम्मीद को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शबनम की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बच्चों की चीख सुनकर घर पहुंचे पड़ोसी तो सामने आया सनसनीखेज मामला

स्थानीय लोगों से पूछताछ के हवाले से पुलिस ने बताया कि उम्मीद को अपनी बीवी पर एक्सट्रा मैरिटल अफेयर का शक था। इस बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर मारपीट होती थी। 25 अक्टूबर को उनके बीच हुई लड़ाई हिंसक हो गई। गला घोंटे जाने के बाद शबनम के नीचे गिरने से डरे बच्चों की चीख चिल्लाहट को सुनकर पड़ोसी उनके घर पहुंचे। पड़ोसियों ने ही बेहोश शबनम को आनन-फानन में जग प्रवेश चंद्र अस्पताल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस को मामले की सूचना दी गई।

Female Constable Case: 2 साल से आरोपी छिपने के लिए कर रहा था ये काम, आखिर चढ़ा Police के हत्थे | VIDEO