पुलिस ने एक छात्रा की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के आरोप में एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया है। थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पंत ने बताया कि सेक्टर 15 में रहने वाले एक व्यक्ति ने कल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रजत श्रीवास्तव नामक व्यक्ति उसकी बहन की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर उसके साथ छेड़छाड़ कर रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच कर रही पुलिस ने आज आरोपी को सेक्टर 27 स्थित एक माल के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इसके पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है।

बता दें कि बीते दिन नोएडा में करीब 4 से 5 घटनाओं की खबरें मिलीं। थाना एक्सप्रेसवे क्षेत्र में छह लोगों ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट करके उससे नकदी और अन्य सामान लूट लिया। थाना एक्सप्रेसवे के थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि ग्राम मंगरोली निवासी धीर सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज करायी है कि वह किसी कार्य से जा रहे थे। तभी गांव के पास एक सुनसान जगह पर उनके गांव के ही प्रदीप और ओमेंद्र सहित छह लोगों ने उसे घेर लिया और उसके साथ मारपीट की।  उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उसके पास से 32 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

वहीं दूसरी ओर थाना दादरी पुलिस ने बृहस्पतिवार को कथित रूप से शराब तस्करी में संलिप्त एक दंपती को गिरफ्तार किया। थाना दादरी के प्रभारी निरीक्षक राम सेन सिंह ने बताया कि दादरी टोल प्लाजा के पास से थाना दादरी पुलिस ने पवन और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। ये लोग एक कार से शराब लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इनके पास से शराब की 30 पेटियां बरामद की है।

भाषा के इनपुट के साथ।