उत्तर प्रदेश के नोएडा में जुआ खेलते वक्त रुपए हार जाने पर एक शख्स ने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया। बताया जा रहा है कि वह यह बाजी भी हार गया। इसके बाद आरोपी ने पत्नी को अश्लील वीडियो दिखाया और अपने दोस्तों से शारीरिक संबंध बनाने के लिए कहा। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है।

सोमवार को जुआ खेल रहा था आरोपी: मूलरूप से गोरखपुर निवासी एक महिला अपने परिवार के साथ नोएडा सेक्टर-31 स्थित निठारी गांव में रहती है। महिला ने थाना सेक्टर-20 पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसका पति सोमवार (23 सितंबर) को अपने 3 दोस्तों के साथ जुआ खेल रहा था।

National Hindi News, 26 September 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक

पैसा खत्म हुआ तो दांव पर लगा दी पत्नी: आरोप है कि जुआ खेलते वक्त उसके पास सारा पैसा खत्म हो गया। ऐसे में उसने अपनी पत्नी को ही दांव पर लगा दिया, लेकिन इस बाजी को भी वह हार गया।

पति बोला- मेरे दोस्तों से संबंध बना लो: पीड़िता का कहना है कि जुए में हारने के बाद आरोपी पति घर आया। उस दौरान उसने महिला को अश्लील वीडियो दिखाया। साथ ही, अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी कहा। बताया जा रहा है कि आरोपी ने अपने दोस्तों को भी घर बुला लिया था।

पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दबोचा: थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक राजवीर सिंह चौहान ने बताया कि इस मामले में महिला की शिकायत मिली है। इसके बाद आरोपी पति को हिरासत में ले लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही, उसके दोस्तों की भी तलाश की जा रही है।