उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले के नोएडा एक्सटेंशन से दिल दुखान वाली एक खबर सामने आ रही है, यहां एक बहुमंजिला इमारत की 21वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर 29 साल के ट्रेनी डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (मध्य नोएडा) शव्या गोयल ने बताया कि बिसरख थाने के तहत गौर सिटी 2 के 14वें एवेन्यू में शिवा नामक शख्स ने 21वीं मंजिल से छलांग लगा दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने कहा, “मृतक के परिवार के सदस्य मौके पर मौजूद थे। आगे की जांच जारी है।” पुलिस के अनुसार, शिवा मथुरा का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहा था। वह रविवार को अपने परिवार के साथ गौर सिटी 2 स्थित अपनी बहन के घर आया था। घटना के समय मां भी मौजूद थीं।
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टर के परिजनों से बात कर आत्महत्या के कारण का पता लगाया जा रहा है। सिंह ने बताया कि शिवा कुछ दिनों से मानसिक अवसाद में था तथा उसका उपचार किया जा रहा था।
(Disclaimer: आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है। अगर आपके मन में भी ऐसे ख्याल आ रहे हैं तो आप ऐसे किसी कदम को उठाने से पहले मदद मांग सकते हैं, मदद चाहिए तो क्लिक करें)