सीतापुर जनपद के मछरेहटा थाना क्षेत्र के हालुपुर गांव में आज शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है, जिससे आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि एक नवविवाहित पत्नी ने कमरे में सो रहे अपने पति को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। इस घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बाद में सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां से अवैध तमंचे के साथ पत्नी को हिरासत में ले लिया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक यह मालूम नहीं चल पाया कि पत्नी ने अपने पति की हत्या किस वजह से की। फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक पुष्कर मिश्रा अपनी पत्नी रुबी मिश्रा के साथ कमरे में सोया था। शुक्रवार (12 अप्रैल) को अलसुबह लगभग 3:00 बजे के आसपास कमरे से गोली चलने की आवाज आई, जिसे सुन कर उसका बड़ा भाई अमरीश मिश्रा व परिवार के अन्य लोग दौड़कर कमरे की ओर गए। जहां पर पुष्कर का शव बेड पर खून से सना हुआ पड़ा था और उसकी पत्नी वहीं पर 315 बोर के एक तमंचे के साथ बैठी थी। आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। तत्काल मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने हत्या करने वाली पत्नी को हिरासत में ले लिया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  बताया गया है कि दोनों की शादी अभी दस महीने पहले ही हुई थी ।