आजकल दुनिया के हर कोने में रहने वाले लोग ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर मौजूद वेब सीरीज को मनोरंजन का साधन बना चुके हैं। क्योंकि दर्शकों को यहां जूझना नहीं पड़ता, बस इंटरनेट कनेक्टिविटी को इस्तेमाल में लाकर अपनी पसंदीदा वेब सीरीज का आनंद उठाया जा सकता है। इसी क्रम में आपके लिए उन वेबसीरीज के बारे में जानकारी लाएं हैं, जो सच्ची घटनाओं पर आधारित हैं।
रोमन एंपायर: नेटफ्लिक्स पर मौजूद यह वेब सीरीज रोमन साम्राज्य (Roman Empire) के अलग-अलग शासकों के बारे में बताती है। इस सीरीज के निर्माताओं ने बीते समय की कहानी को उकेरने के लिए काफी मेहनत की है, जो आपको सीरीज देखकर समझ आ जाएगा। रोमन एंपायर सीरीज को डॉक्यूमेंट्री भी कहा जा सकता है। साथ ही एपिसोड्स में सस्पेंस और थ्रिल का तड़का भी मौजूद है।
द स्पाई: नेटफ्लिक्स की सीरीज द स्पाई (The Spy) अपने नाम से ही सारी बातें बयां करने में सक्षम है। डिटेक्टिव एली कोहेन पर आधारित यह जासूसी सीरीज हर मोड़ पर रोमांचक है। इस सीरीज में एली कोहेन की भूमिका में सशा नॉम बेरेन कोहेन (Sacha Noam Baron Cohen) ने दमदार काम किया है।
ऑरेंज इज़ द न्यू ब्लैक: ड्रग्स और नशे के कारोबार से जुड़ी कहानियां नेटफ्लिक्स पर मौजूद इस सीरीज (Orange Is the New Black) में आपको देखने को मिलेंगी। अब तक सस्पेंस ड्रामा और क्राइम से भरपूर इस सीरीज के सात सीजन आ चुके हैं, जो अलग-अलग लोगों के जीवन पर आधारित हैं।
नार्कोस: ड्रग डीलिंग और दुनिया के सबसे बड़े ड्रग सिंडिकेट के बादशाह पाब्लो एस्कोबार पर आधारित इस वेब सीरीज (Narcos) ने ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर तहलका मचा दिया था। इस सीरीज के धमाकेदार प्रदर्शन के बाद ही नार्कोस मैक्सिको (Narcos Maxico) रिलीज हुई थी, जो ड्रग माफियाओं की कहानी पर आधारित थी।
द क्राउन: पीटर मॉर्गन के नाटक (The Audience) पर बनाई गई यह भव्य नेटफ्लिक्स सीरीज (The Crown) 1940 के दशक से आधुनिक समय तक महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के जीवन पर आधारित है। इस वेब सीरीज के सभी चार सीजन सुपरहिट रहे थे।
ऑउट-ला किंग: नेटफ्लिक्स (Netflix) पर मौजूद यह सीरीज राजगद्दी और राज्य के संचालन के लिए की गई लड़ाई पर आधारित है। यह ऐतिहासिक सीरीज (Outlaw King) दिखाती है कि कैसे राजा का ताज पहनाए जाने के बाद, योद्धा रॉबर्ट द ब्रूस को अंग्रेजों द्वारा निर्वासन के लिए मजबूर किया जाता है। फिर योद्धा ब्रूस सिंहासन को पुनः प्राप्त करने के लिए किस तरह लड़ता है। इस सीरीज में मौजूद सस्पेंस पूरे ड्रामा एक्शन को रोमांचक बना देता है।