ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली में गैंगस्टर की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच लगातार मामले की गुत्थी सुलझाने का प्रयास कर रही है। जैसे-जैसे मामले की परत खुलती जा रही है कई कुख्यात गैंगस्टर्स के नाम भी सामने आ रहे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली में कई गैंगस्टर्स को तो व्यापारियों से फिरौती मांगते भी देखा गया है। अब गैंगस्टर्स से जब व्यापारी पूछते हैं कि वह कौन बोल रहा है तो वो कहते हैं कि गूगल या फेसबुक पर जाकर देख लो। इसके अलावा इन गैंगस्टर्स के लाखों में फॉलोअर्स भी हैं. ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब के सहारे भी अब ये अपना खौफ बनाने का प्रयास करते हैं. वह अपनी वीडियो डालते हैं जिसमें उनके साथ कई बदमाश नजर आते हैं और सबसे खास बात है कि इन वीडियोज़ को लोग खूब पसंद भी करते हैं।
अब पुलिस को इस मामले में एक वीडियो भी हाथ लगा है. इस वीडियो के आधार पर पुलिस सुशील और गैंगस्टर काला जठेड़ी के बीच संबंध कर सकती है। सुशील कुमार काला के भाई प्रदीप की शादी में शामिल होता नजर आ रहा है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर है।
दिल्ली का सबसे कुख्यात और खतरनाक गैंगस्टर की लिस्ट में नीरज बवाना का नाम सबसे ऊपर है। नीरज भले ही पुलिस की हिरासत में हो, लेकिन उसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया रहता है। वीडियो के सहारे इन गैंगस्टर्स की छवि सुधारने की कोशिश की जाती है। ऐसे में पुलिस को शक है कि कहीं ये गैंगस्टर अब तिहाड़ से ही तो नहीं अपना सारा ऑपरेशन चलाते हैं.
दिल्ली में शेखी बघारने का गैंग भी काफी बदनाम है। इसके अलावा नीरज का करीबी और गैंगस्टर टिल्ली ताजपुरिया, गैंगस्टर छेनू पहलवान की वीडियो और तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। ऐसे में ये लोग सीधा फोन पर ही फिरौती मांगते हैं और साथ ही युवा इन्हें फॉलो भी करते हैं.
12 नवंबर 2020 को दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर हाशिम बाबा को गिरफ्तार किया था। हाशिल का असली नाम आसिम है और वह संजय दत्त का बहुत बड़ा फैन है। हाशिम पर दिल्ली के अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं और उसकी तलाश भी पुलिस बहुत पहले से कर रही थी। हाशिम हूबहू संजय दत्त को कॉपी करता है और उसके बालों का स्टाइल भी बिल्कुल वैसा ही है।