छत्तीसगढ़ में विधानसभा उप चुनाव के बाद 300 से ज्यादा हथियारबंद नक्सलियों ने आगजनी कर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश की। इस दौरान सड़क निर्माण के काम में लगे 4 ट्रैक्टर, 1 जेसीबी और मोटरसाइकिल को आग लगा दी गई। घटना शनिवार की देर शाम कोंडागांव जिले के अतिसंवेदनशील क्षेत्र मढोनार में हुई। इससे वहां मौजूद लोगों में दहशत फैल गई। राज्य में नक्सलियों के आतंक पर लगाम कसने के लिए पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है। नक्सलियों ने एक पेड़ पर पोस्टर लगाकर धमकी दी थी कि जड़, जंगल और संसाधन को बचाने के लिए रोड निर्माण बंद नहीं किया तो हमला करेंगे।

सड़क निर्माण में लगी थी जेसीबी : पुलिस के मुताबिक नक्सलियों ने जिस जेसीबी और मोटरसाइकिल में आग लगाई, वे ठेकेदार राजकुमार जायसवाल के सहयोगी की थी। कोंडागांव जिला मुख्यालय से 51 किमी दूर मढोनार में छोटेडोंगर से मढोनार तक पांच करोड़ की लागत से सड़क बनाई जा रही है। इसी काम के लिए वहां पर जेसीबी, ट्रैक्टर आदि खड़े थे। वहां पर प्रधानमंत्री सड़क निर्माण (Prime Minister Road Construction Planing) के तहत यह सड़क बन रही है। घटना के वक्त वहां पर मोरम डालने का काम किया जा  रहा था। इसके लिए 4 ट्रैक्टर, 1 जेसीबी  लगाई गई थी।

Hindi News Today, 24 November 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की अहम खबरों के लिए क्लिक करें

पिछले महीने भी नक्सलियों ने की थी आगजनी : नक्सलियों ने शाम करीब 6 बजे इन्हें और एक मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया। ट्रैक्टर छोटेडोंगर निवासी कामेश्वर यादव, चमन लाल मांझी, सुकमन उसेंडी और गौरदंड के थे। नक्सलियों ने इससे पहले भी दहशत फैलाने के लिए ऐसी वारदातें की हैं। पिछले सितंबर में राज्य के दंतेवाड़ा जिले के भांसी थाना क्षेत्र के नेरली-धुरली प्रोजेक्ट में काम पर लगी एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग लगा दी थी। इससे लोगों में भय का माहौल बन गया था।

तीन नक्सली गिरफ्तार, दो ने किया सरेंडर : इस बीच राज्य के सुकमा जिले के अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने रविवार को तीन नक्सलियों को पकड़ा है और दो नक्सली महिलाओं ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है। जिले में पुलिस की  जिला रिजर्व गार्ड (DRG)और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के अभियान से यह सफलता मिली है। गौरतलब है कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में विधान सभा के उपचुनाव हुए थे। इस दौरान नक्सलियों ने चुनाव में बाधा डालने और लोगों को डरा-धमका कर दहशत फैलाने की कोशिश की थी।