उत्तर प्रदेश के वाराणसी में 2 नाबालिगों के साथ ज्यादती करने का मामला सामने आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में भीड़ ने 2 लड़कों पर बकरी चोरी का आरोप लगा उन्हें नंगा कर सड़कों पर घुमाया है। जानकारी के मुताबिक दोनों नाबालिगों के साथ बीते सोमवार (30-09-2019) को यह कृत्य किया गया। लेकिन अगले ही दिन मंगलवार को इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
वीडियो से पता चल रहा है कि इस शर्मनाक घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया गया है और हैरानी की बात है कि पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। बताया जा रहा है कि इन दोनों किशोरों पर उनके रिश्तेदारों ने बकरी चोरी करने का आरोप लगाया है। पीड़ित के रिश्तेदार उनके पड़ोसी भी हैं।
चोरी का आरोप लगाने के बाद इन लोगों ने पहले बच्चों के हाथ बांध दिए और फिर एक-एक कर उनके कपड़े उतरवा दिए। इसी हालत में इन लड़कों को सड़कों पर घुमाया गया।
अफसोस इस बात का भी है कि इस दौरान वहां भारी भीड़ भी इन किशोरों के साथ चल रही थी लेकिन किसी को भी इन लड़कों की हालत में दया नहीं आई। नाबालिग लड़कों के साथ हुई इस घटना का जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें नजर आ रहा है कि सड़क पर भारी भीड़ जमा है और इन लड़कों को रस्सियों में जकड़कर उन्हें घुमाया जा रहा है।
किसी ने भी उन्हें भीड़ की चंगुल से नहीं बचाया। वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित बच्चों के परिजनों ने पुलिस के पास अपनी शिकायत दर्ज कराई है। वीडियो के वायरल होने से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है।
इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद 6 लोगों को गिरप्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच में अगर इस कांड में अन्य लोग भी दोषी पाए जाते हैं तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। (और…CRIME NEWS)
