मुजफ्फरनगर जिले के शाहदाबर गांव में बुधवार को 35 साल एक दलित व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि अमित बाल्मीकि नाम के व्यक्ति के शव को बुढाना पुलिस थाने के अंतर्गत शाहदाबर गांव से बरामद किया गया।

KIIT University Row: ‘…और फिर उसका फोन नहीं आया’, बेटी को याद कर रो पड़े पिता, दिल दुखा रहा उनका कहा हर शब्द

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्र पाल सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच जारी है। मृतक के परिवार की शिकायत के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है।”

रास्ते में घात लगाकर बैठा था आरोपी

मृतक के रिश्तेदारों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, अमित बाल्मीकि घर लौट रहा था तभी बुधवार सुबह छविंदर नामक एक संदिग्ध ने उस पर हमला करके चाकू घोंप दिया। पुलिस ने बताया कि उसने छविंदर की तलाश शुरू कर दी है, जो अभी फरार है। मृतक घर लौट रहा था, रास्ते में छिपे बैठे आरोपी ने उसकी कथित तौर पर हत्या कर दी।

सीओ ने बताया कि घटना के बाद शाहदाबर गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

गुजरात : मैटरनिटी हास्पिटल आईं महिला मरीजों के प्राइवेट वीडियो हुए लीक, टेलीग्राम पर क्लिप का हो रहा सौदा, जांच जारी