उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हिंदुओं की धार्मिक पुस्तक भगवद गीता पढ़ने पर एक मुस्लिम शख्स को पीटने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि इस वारदात को मुस्लिम समुदाय के ही 2 युवकों ने अंजाम दिया। पीड़ित ने पुलिस को मामले की जानकारी दी, जिसके बाद जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस के मुताबिक, अलीगढ़ के शाहजमाल इलाके में रहने वाले दिलेशर गुरुवार (4 जुलाई) सुबह करीब 9 बजे ड्यूटी से लौटने के बाद अपने घर में भगवद गीता पढ़ रहे थे।
सिक्योरिटी गार्ड हैं दिलशेर: पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिलशेर एक कारखाने में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते हैं। पीड़ित दिलशेर ने आरोप लगाया कि आरोपी समीर और जाकिर और कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उन्हें पीटा और हिंदू धर्मग्रंथ रामायण और भगवदगीता को अपने साथ लेकर चले गए। टीओआई (टाइम्स ऑफ इंडिया) से बात करते हुए, दिलशेर ने कहा कि वे पिछले 38 वर्षों से इन धार्मिक किताबों को पढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा, “मैं एक मुस्लिम हूं, लेकिन मेरा धर्म अन्य समुदायों की पवित्र पुस्तकों को पढ़ने से प्रतिबंधित नहीं करता है।”
National Hindi News, 05 July 2019 LIVE Updates: पढ़ें आज की बड़ी खबरें
इन धाराओं में दर्ज हुआ केस: वहीं पुलिस द्वारा संदिग्ध समीर और जाकिर और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 298 (धार्मिक भावनाएं आहत करना), 323 (मार-पीट और चोट पहुंचाना), 452 (गलत इरादों से घर में घुसपैठ), 504 (शांतिभंग की कोशिश) और 506 (आपराधिक कृत्य) के तहत दिल्ली गेट पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस कर रही मामले की जांचः टीओआई से बात करते हुए सिटी एसपी अभिषेक ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर के किदवई नगर इलाके में जय श्रीराम नहीं कहने पर एक मुस्लिम युवक को पीटने व उसकी टोपी उछालने का मामला सामने आया था। हालांकि, सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर यह घटना गलत पाई गई थी।’’

